30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घर ढहे, नयी कार पर गिरी दीवार

परेशानी. संताल परगना में जमकर हो रही बारिश, दुमका में बनी आफत संतालपरगना में पिछले वर्ष की तुलना में जुलाई के महीने में अच्छी बारिश हो रही है. इंद्रदेव इस वर्ष भी पाकुड़ पर सबसे ज्यादा मेहरबान हैं, जहां जुलाई के 25 दिनों में 341 मिली मीटर बारिश हो चुकी है. दुमका : साहिबगंज व […]

परेशानी. संताल परगना में जमकर हो रही बारिश, दुमका में बनी आफत

संतालपरगना में पिछले वर्ष की तुलना में जुलाई के महीने में अच्छी बारिश हो रही है. इंद्रदेव इस वर्ष भी पाकुड़ पर सबसे ज्यादा मेहरबान हैं, जहां जुलाई के 25 दिनों में 341 मिली मीटर बारिश हो चुकी है.
दुमका : साहिबगंज व देवघर जिले में भी अपेक्षाकृत अच्छी बारिश हुई है. यहां पूरे जुलाई महीने में औसतन जितनी बारिश होती है, उससे भी अधिक बारिश अब तक हो चुकी है, जबकि महीने के अभी छह दिन शेष हैं. पूरे संतालपरगना में पिछले तीन-चार दिनों से थम-थम कर लगातार अच्छी बारिश से किसानों को काफी लाभ मिला है. किसान धानरोपनी के काम में जुट गये हैं.
कई के आशियाने बरबाद: सोमवार रात दुमका शहर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश से काफी क्षति हुई है. दुधानी कई कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा है. दुमका में बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी कच्चे मकान व फूस की झोपड़ी में रहनेवालों को हुई. दुधानी-घाट रसिकपुर इलाके में मो शरीफ का और आजाद नगर में शाहिद बीबी का घर ढह गया.
शाहिद बीबी और उनके बेटे अनवर ने बताया कि रात के वक्त वे लोग सोये हुए थे, अचानक एक दीवार भरभरा कर ढह गयी. वे लोग समय रहते निकलने में कामयाब रहे, लिहाजा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. शरीफ ने बताया कि उनके घर भी ढह गये हैं.
सुबह से किसी तरह उसे रहने लायक बनाने में जुटे हैं, लेकिन बारिश फिर तबाही लेकर न आये, इसका डर भी सता रहा है.
जगह-जगह जल जमाव से परेशानी, जन जीवन प्रभावित
जुलाई महीने में अब तक हुई बारिश
जिला औसत 01-25 जुलाई 2016 01-25 जुलाई 2017 प्रतिशत में
दुमका 335.0 263.7 281.8 84.0%
जामताड़ा 325.6 213.8 248.3 76.2%
देवघर 293.0 219.3 302.8 103.0%
साहिबगंज 289.9 273.1 293.5 102.0%
गोड्डा 251.8 250.1 185.7 91.0%
पाकुड़ 421.9 264.2 341.0 93.4%
स्कूल के पास स्वीफ्ट डिजायर पर गिरी दीवार
इधर श्रीरामकृष्ण आश्रम के निकट एक गली में रात के वक्त रखी गयी स्वीफ्ट डिजायर कार पर बगल की चहारदीवारी गिर गयी. चार माह पहले खरीदी गयी इस कार की सूरत ही हजारों इटों के गिरने से बदल गयी. सुबह-सुबह जब लोगों ने नजारा देखा, तो सन्न रह गये. गाड़ी को सर्विस सेंटर भेजा गया.
बारिश से जगह-जगह तालाब सा नजारा
लगातार बारिश से दुमका शहर व आसपास के क्षेत्र में जल जमाव से परेशानी बढ़ गयी है. बरसात के पानी की उचित निकासी नहीं होने, सडक में गहरे गड्ढे हो जाने तथा नालियों की सफाई नहीं होने से कई गलियों-मुहल्लों में लोगों का आना-जाना दूभर हो गया है. श्रीरामकृष्ण आश्रम स्कूल रोड से कुरुवा जाने वाले मार्ग में, कुम्हारपाड़ा ठेका बाबा मंदिर होते हुए आजानगर वाले रास्ते में, आजादनगर-लूटपाड़ा के इलाकों में, मजिस्ट्रेट कोलोनी, गिलानपाड़ा में जल जमाव से लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें