13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में नामांकन कल से, प्रशासनिक तैयारी पूरी

स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 63 एसएसटी का गठन

विशेष संवाददाता, धनबाद,

लोकसभा चुनाव को ले कर धनबाद में प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. यहां पर नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए 63 स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) का गठन किया है. इसमें धनबाद, झरिया व बाघमारा में 12 – 12 तथा सिंदरी, निरसा व टुंडी विधानसभा क्षेत्र में 9 – 9 टीम तीन शिफ्ट में 24 घंटे कार्यरत रहेगी. एसएसटी टीम अपने क्षेत्र में अवैध शराब, रिश्वत की वस्तु, भारी मात्रा में नगदी, हथियार एवं गोला-बारूद को लाने व ले जाने तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नजर रखेगी. वहीं जांच की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी. वीडियोग्राफी सर्विलांस टीम (वीएसटी) करेगी. एसएसटी के वरीय प्रभार में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद व अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि धनबाद में 29 अप्रैल 2024 को अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई, 7 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी तथा 9 मई को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. 25 मई को मतदान, 4 जून को मतगणना तथा 6 जून तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.

मुख्य प्रवेश द्वार पर बना ड्रॉप गेट :

समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर ड्रॉप गेट बनाया गया है. सामने ही छोटा पंडाल भी बनाया गया है. मेमको मोड़ में भी ड्रॉप गेट रहेगा. प्रत्याशी का वाहन मुख्य प्रवेश द्वार तक ही आयेगा. वहां से नामांकन के लिए पैदल ही अंदर जा सकेंगे. निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में पांच लोगों के ही प्रवेश की इजाजत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें