Dhanbad News : बलियापुर, बेड़ा नियामतपुर, भिखराजपुर समेत कई गांवों के दो दर्जन से अधिक लोग उमराह के लिए मक्का रवाना हो गये. इनमें बलियापुर से शेख मकबूल, साजदा बीबी, अब्दुल कादिर, सदकुन निशा, अख्तरी बेगम, सितारा बानो, रियाज खान, जैबुन निशा, शेख कलाम, भिखराजपुर से मरियम बीबी, इस्तेखार आलम, मो सलाउद्दीन, शकीला बीबी, इजहारुल हक, मो रहीमुद्दीन, शेख रब्बानी, कमरुद्दीन बीबी, बेड़ा नियामतपुर गांव से हाजी मुमताज, ख्वाजा खान, ताहीर खान, नाजीर खान आदि शामिल हैं. विधायक प्रतिनिधि मुश्ताक आलम, एजाज अहमद, हाजी अजीज अहमद खान, मो अमीर, मो अकबर, शेख आजाद, अब्दुल हक, अबुल खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

