Advertisement
मनरेगा : जिले में सौ फीसदी मानव दिवस का सृजन
धनबाद. : वित्तीय वर्ष 2016-17 में मनरेगा में सृजित मानव दिवस में धनबाद की उपलब्धि 100. 63 रही. हालांकि कुल योजनाओं में सिर्फ 38.17 फीसदी ही उपलब्धि हासिल हो सकी है. ग्रामीण विकास विभाग को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल मानव दिवस सृजन का लक्ष्य 22,58,267 था. इसके विरुद्ध 22,72,480 मानव दिवस […]
धनबाद. : वित्तीय वर्ष 2016-17 में मनरेगा में सृजित मानव दिवस में धनबाद की उपलब्धि 100. 63 रही. हालांकि कुल योजनाओं में सिर्फ 38.17 फीसदी ही उपलब्धि हासिल हो सकी है. ग्रामीण विकास विभाग को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल मानव दिवस सृजन का लक्ष्य 22,58,267 था. इसके विरुद्ध 22,72,480 मानव दिवस सृजन किया गया. यह लक्ष्य का 100.63 फीसदी है. यहां पिछले वित्तीय वर्ष में 20, 836 योजनाएं ली गयी थी. जिनमें से 7954 योजनाएं ही पूरी हुई. यानी लक्ष्य का 38.17 फीसदी ही है. रिपोर्ट के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष में 1,07,290 पोस्टआॅफिस के खातों को बैंक खातों में परिवर्तन किया गया है. वहीं 1,28,582 में आधार सीडिंग की गयी.
आंगनबाड़ी केंद्र : आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण का लक्ष्य 282 था. जिसमें 266 योजनाएं स्वीकृत की गयी थी. 247 केंद्राें का काम शुरू हुआ, जिसमें से 14 केंद्र ही पूरे हुए .
डाेभा निर्माण : डोभा निर्माण के लिए पिछले वित्तीय वर्ष में 7500 का लक्ष्य था. इसके विरुद्ध 7380 योजनाएं स्वीकृत की गयी. इनमें से 4599 पर काम शुरू हुआ और 1658 योजनाएं पूरी हुई. यानी 22.40 फीसदी ही उपलब्धि रही.
कुछ योजनाओं में बहुत अच्छी उपलब्धि रही. जहां कम लक्ष्य हासिल हुआ वहां के पदाधिकारियों को ध्यान देने का निर्देश दिया गया है. अगली तिमाही तक काफी हद तक कमी को पाट लिया जायेगा.
गणेश कुमार, उप विकास आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement