23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदपुर में उद्योगपति से लूट

बरवापूर्व/ गोविंदपुर: गोविंदपुर थाना अंतर्गत अंबोना मोड़ में निर्माणाधीन अस्पताल के समीप हथियार से लैस तीन अपराधकर्मियों ने सोमवार अपराह्न करीब पौन चार बजे उद्योगपति पुरुषोत्तम हेलीवाल से तीन लाख रुपये लूट लिये. बाघमारा स्टेशन रोड निवासी श्री हेलीवाल भेलाटांड़ स्थित अपने धनबाद रॉ कूल इंसुलेशन प्राइवेट लिमिटेड (रूई फैक्टरी) के मजदूरों को पेमेंट करने […]

बरवापूर्व/ गोविंदपुर: गोविंदपुर थाना अंतर्गत अंबोना मोड़ में निर्माणाधीन अस्पताल के समीप हथियार से लैस तीन अपराधकर्मियों ने सोमवार अपराह्न करीब पौन चार बजे उद्योगपति पुरुषोत्तम हेलीवाल से तीन लाख रुपये लूट लिये. बाघमारा स्टेशन रोड निवासी श्री हेलीवाल भेलाटांड़ स्थित अपने धनबाद रॉ कूल इंसुलेशन प्राइवेट लिमिटेड (रूई फैक्टरी) के मजदूरों को पेमेंट करने अपनी स्वीफ्ट कार संख्या ज़ेएच 10 एसी 0244 से जा रहे थे. उक्त स्थान पर पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधकर्मियों ने ओवरटेक कर उन्हें रोका.

एक ने मोटरसाइकिल से उतरते ही चालक को रिवाल्वर सटा कर गेट खोलने को कहा. गेट खोलते ही उसने कार में रखे एक सूटकेस को झपट लिया. उसमें तीन लाख रुपये, कुछ कागजात व टिफिन बॉक्स का थैला था. मारुति की चाबी भी झपट ली, जिसे कुछ दूर आगे झाड़ी में फेंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधकर्मी बाइक बैक कर जीटी रोड से भाग निकले.

भागने के क्रम में बाइक पर रखा एक थैला गिर गया, जिसमें डब्ल्यूबी 38के 1333 नंबर का एक नंबर प्लेट व दो गोलियां थीं. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. गोविंदपुर इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पहुंची और उद्योगपति से घटना की जानकारी ली. श्री हेलीवाल के छोटे भाई दिनेश हेलीवाल धनबाद-कतरास रोड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हैं. घटना की खबर पाकर धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजीव शर्मा, महासचिव राजेश गुप्ता, उद्योगपति मोहन बंसल, संजय साव श्री हेलीवाल के साथ थाना पहुंचे. श्री शर्मा ने घटना की निंदा करते हुए अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी, लूटी गयी राशि की बरामदगी एवं उद्योगपतियों को सुरक्षा देने की मांग की है.

लगा कि जान से मार देंगे : हेलीवाल
गोविंदपुर थाना में श्री हेलीवाल ने बताया कि अपराधकर्मियों ने जब पीछा कर रोका तो उन्हें लगा कि पासिंग को लेकर चालक से झगड़ रहे हैं, पर जैसे रिवाल्वर तानी तो हमें समझने में देर नहीं लगी. अपराधी बार-बार गोली मार देने की धमकी दे रहे थे. सभी मुंह पर मफलर बांधे हुए थे. सभी की उम्र 30 से 35 के बीच थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें