लोयाबाद : बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर बुधवार को लोयाबाद कोक प्लांट के ग्रामीणों ने लोयाबाद कोलियरी कार्यालय का घेराव किया. लोगों का आरोप था कि कोलियरी प्रबंधन मनमाने ढंग से बिजली काट रहा है. रोजाना 10-12 घंटे तक बिजली काटे जाने से बच्चों की पढ़ाई एवं जरूरी काम नहीं हो पाता.
प्रबंधन एवं ग्रामीणों में वार्ता हुई, जिसमें एक हजार केवीए के ट्रांसफॉर्मर नहीं लगने तक सुबह छह बजे से 12 बजे तक एवं संध्या पांच बजे से आठ बजे तक बिजली काटने पर सहमति बनी. वार्ता में प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार सिन्हा, प्रबंधन एसके बनर्जी, इंजीनियर बीके प्रसाद शामिल थे.
वहीं ग्रामीणों में बालमुकुंद राम, अजीत पासवान, कुणाल पासवान, अशोक राम, सुदामा पासवान, अनुज पासवान, इलियास अंसारी, डब्ल्यू आदि शामिल थे.लोयाबाद कोक प्लांट क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए एक हजार केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था. अधिक लोड लोने के कारण कुछ दिन पूर्व ही ट्रांसफॉर्मर जल गया. उसकी जगह पर 500 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया.
जिसके बाद से विद्युत आपूर्ति में कटौती कर दी गयी. पुटकी–कपुरिया में लोडशेडिंग : जेएसइबी के पुटकी सब–स्टेशन के एक ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी गड़बड़ी से पुटकी एवं कपुरिया क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति चरमरा गयी है. कार्यपालक अभियंता के अनुसार जब तक नया ट्रांसफॉर्मर नहीं आ जाता है, लोड शेडिंग कर पुटकी एवं कपुरिया को विद्युत आपूर्ति की जायेगी.
सरायढेला क्षेत्र में छह घंटे बिजली नहीं रही : पीएएमसीएच सब स्टेशन से जुड़े सरायढेला सहित अन्य क्षेत्रों में बुधवार को छह घंटे से भी अधिक बिजली कटी रही. पहले से दस बजे से तीन बजे तक मेंटेनेंस के नाम पर काटने की घोषणा थी. लेकिन बिजली शाम चार बजे के बाद लौटी. डीवीसी की ओर से बुधवार व गुरुवार को 33 हजार लाइन में मंटेनेंस का काम शुरू हुआ. गुरुवार को भी चलेगा. कल भी बिजली नहीं रहेगी.
प्रभावित इलाकों में सरायढेला, विकास नगर, मुरली नगर, बापू नगर, कार्मिक नगर, कोला कुसमा शामिल है.