18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरवाअड्डा में ठंड से दो आदिवासी महिलाओं की मौत

बरवाअड्डा. गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत आसनबनी- 1 पंचायत के खैरबाड़ी व सुखलकाड़ा गांव में बुधवार देर रात ठंड लगने से दो आदिवासी महिलाओं की मौत हो गयी़ खैरबाड़ी सुखी देवी टुडू (60) एवं सुखलकाड़ा की सुखी देवी मुर्मू (56) रोज की तरह शाम को खाना खाकर सो गयीं. सुबह जब परिजन उठाने गये तो देखा कि […]

बरवाअड्डा. गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत आसनबनी- 1 पंचायत के खैरबाड़ी व सुखलकाड़ा गांव में बुधवार देर रात ठंड लगने से दो आदिवासी महिलाओं की मौत हो गयी़ खैरबाड़ी सुखी देवी टुडू (60) एवं सुखलकाड़ा की सुखी देवी मुर्मू (56) रोज की तरह शाम को खाना खाकर सो गयीं. सुबह जब परिजन उठाने गये तो देखा कि दोनों अचेत पड़ी हैं. हिलाने-डुलाने पर भी नहीं उठीं तो इसकी सूचना गांव वालों को दी़ ठंड से बचने को नहीं थे कंबल-रजाई मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से ठंड काफी बढ़ गयी है़ हमारे पास शरीर ढकने के लिए कंबल रजाई कुछ भी नहीं है़ सरकारी सहायता के नाम पर हमें कुछ भी नहीं मिलता है़ ठंड लगने के कारण ही हमारे परिजनों की मौत हुई है़ हमें दुख है कि ठंड से अपने परिजनों को नहीं बचा पाये.गांव में पसरा है सन्नाटाएक-दूसरे से सटे दोनों गांवों में एक साथ दो महिलाओं की मौत बाद पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों में सरकार के प्रति जबरदस्त गुस्सा है़ इस संबंध में पंचायत के उपमुखिया कुलदीप पंडित ने कहा कि बीडीओ से मिल कर पीडि़त परिवार को यथासंभव सहायता दिलाऊंगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें