10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीन दयाल एक युगपुरुष’ फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर हैं बाबूडीह के अविनाश

धनबाद : एरियस क्रियेशन के बैनर तले बनी फिल्म ‘दीन दयाल एक युग पुरुष’ 15 नवंबर को देश भर के सिनेमा हॉल में प्रदर्शित होगी. इस फिल्म में कई बड़े सितारे हैं, लेकिन पर्दे के पीछे धनबाद के बाबूडीह निवासी गायत्री कुमार प्रसाद के पुत्र अविनाश कुमार का काम दिखेगा. इस फिल्म में अविनाश लाइन […]

धनबाद : एरियस क्रियेशन के बैनर तले बनी फिल्म ‘दीन दयाल एक युग पुरुष’ 15 नवंबर को देश भर के सिनेमा हॉल में प्रदर्शित होगी. इस फिल्म में कई बड़े सितारे हैं, लेकिन पर्दे के पीछे धनबाद के बाबूडीह निवासी गायत्री कुमार प्रसाद के पुत्र अविनाश कुमार का काम दिखेगा. इस फिल्म में अविनाश लाइन प्रोड्यूसर है.

फिल्म मेकिंग में फिल्म का सबसे जिम्मेदार व्यक्ति जो होता है, वह फिल्म का लाइन प्रोड्यूसर होता है. मगर अक्सर फिल्म रिलीज होने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखते. धनबाद के अविनाश लगातार अच्छा काम कर अपनी अलग पहचान बनाने में लगे हुए हैं. इस फिल्म के राइटर झरिया के धीरज मिश्र हैं.
एक्टिंग से मेकिंग तक का सफर : अविनाश ने बताया कि एक्टिंग और कुछ अलग करने की चाह उन्हें मुंबई ले आयी. लाइन प्रोड्यूसर के रूप में पंडित दीनदयाल उनकी दूसरी मूवी है. इससे पहले फिल्म खुदीराम बोस में ये काम संभाला थे. हालांकि उनकी पहली फिल्म जय जवान जय किसान थी, जिसमें उन्होंने एक्टिंग की थी. उन्होंने इस फिल्म में सहायक के रूप में भी काम किया था.
जब उन्हें फिल्म चापेकर ब्रदर्स में एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन मैनेजर का भी ऑफर मिला तो उन्होंने तुरंत हां कर दी. इसके साथ ही अविनाश खुदीराम से पहले ये तमाम प्रोडक्शन के लिए प्रोडक्शन कंट्रोलर या सहायक प्रबंधक के रूप में काम कर चुके हैं, जिसमें श्लोक शर्मा या अनुभूति कश्यप (अनुराग कश्यप की बहन) जैसे नाम शामिल हैं.
इनके पास गालिब और बागपत का दूल्हा जैसी फिल्में भी हैं, जो शीघ्र ही आने वाली है. अविनाश ने बताया कि फिल्म के लेखक धीरज मिश्रा, डायरेक्टर मनोज गिरि हैं. फिल्म में अनिल रस्तोगी, इमरान हाशमी जैसे कलाकार भी हैं. अनिता राज, रामायण में सीता की भूमिका निभानेवाली दीपिका चिखलिया इस फिल्म में पत्रकार की भूमिका में दिखेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें