शहर के कई रेस्टोरेंटों में दिखी भीड़
Advertisement
न खुल्लम-खुल्ला प्यार, न कोई तकरार
शहर के कई रेस्टोरेंटों में दिखी भीड़ प्रेमी जोड़ों ने गिफ्ट व फूल देकर किया इजहार धनबाद : वेलेंटाइन डे को लेकर कहीं कोई विरोध या शोर शराबा नहीं दिखा. विवाहित जोड़ों व विवाह बंधन में बंधनेवाले जोड़ों ने अपने लव पर्सन से मैसेज के जरिये भावनाओं का इजहार किया. किसी ने सरप्राइज पार्टी सेलिब्रेट […]
प्रेमी जोड़ों ने गिफ्ट व फूल देकर किया इजहार
धनबाद : वेलेंटाइन डे को लेकर कहीं कोई विरोध या शोर शराबा नहीं दिखा. विवाहित जोड़ों व विवाह बंधन में बंधनेवाले जोड़ों ने अपने लव पर्सन से मैसेज के जरिये भावनाओं का इजहार किया. किसी ने सरप्राइज पार्टी सेलिब्रेट किया. वेलेंटाइन डे पर रेस्टोरेंट और पार्क में एकाध जोड़े ने अपनी भावनाओं का इजहार फूल व गिफ्ट देकर किया. महिला थाना की टीम एसएसएलएनटी वीमेंस कॉलेज, गल्स स्कूलों व बिरसा मुंडा पार्क में गश्ती करती रही. बिरसा मुंडा पार्क में कुछ प्रेमी जोड़ा पहुंचे थे. जबकि वेलेंटाइन डे के विरोध में बजरंग दल के सदस्य भी पार्क पर नजर रखे हुए थे. हालांकि किसी तरह का झमेला नहीं हुआ. नवविवाहित जोड़े अपने वेलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए पार्क पहुंचे तो कुछ ने मॉल पहुंच कर शॉपिंग की.
पुलिस रही मुस्तैद : वेलेंटाइन डे पर किसी तरह की संभावित घटना को लेकर गुरुवार को पुलिस मुस्तैद रही. एहतियातन प्रशासन ने दिन भर पार्कों, रेस्टोरेंट और माॅल आदि पर नजर बनाये रखा. गश्ती दल लगातार चक्कर काटते रहे. सेंट एंथोनी स्कूल के पास से किसी ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को बताया यहां कुछ लड़के संदिग्ध अवस्था में हैं. एएसआइ शीला लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस वहां गयी और युवाओं को खदेड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement