Advertisement
धनबाद : रंजय हत्याकांड में हर्ष सिंह ने किया सरेंडर, भेजा गया जेल
कोर्ट में पुलिस को दिया चकमा पकड़ने के लिए हुई आपा-धापी धनबाद : झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह हत्याकांड में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के मौसेरे भाई हर्ष सिंह ने शुक्रवार को नाटकीय अंदाज में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजीएम) कोर्ट में सरेंडर किया. उस पर षड्यंत्र रचने का अारोप है. […]
कोर्ट में पुलिस को दिया चकमा
पकड़ने के लिए हुई आपा-धापी
धनबाद : झरिया के भाजपा विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह हत्याकांड में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के मौसेरे भाई हर्ष सिंह ने शुक्रवार को नाटकीय अंदाज में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजीएम) कोर्ट में सरेंडर किया. उस पर षड्यंत्र रचने का अारोप है. कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. हालांकि, कोर्ट परिसर में हर्ष को गिरफ्तार करने की कोशिश में पुलिस को सफलता नहीं मिली. पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई.
काफिला के साथ पहुंचा कोर्ट
शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे के करीब हर्ष सिंह अपने मौसेरे भाई सह डिप्टी एकलव्य सिंह, कांग्रेस नेता अभिषेक सिंह के साथ कोर्ट परिसर पहुंचे. सीजीएम कोर्ट में पहले से ही सरायढेला पुलिस हर्ष को गिरफ्तार करने के लिए सादे लिबास में तैनात थी. सरायढेला थाना प्रभारी निरंजन तिवारी को कोर्ट गेट पर देखते ही हर्ष सिंह दौड़ कर सीजीएम के कमरे में घुस गये. इस दौरान वहां थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी, दोनों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. उनके समर्थक भी काफी संख्या में कोर्ट परिसर पहुंच गये थे. सीजीएम ने हर्ष सिंह को रंजय हत्याकांड में जेल भेज दिया.
जेल गेट पर भी हंगामा
हर्ष सिंह को पुलिस अभिरक्षा में जेल ले जाया जा रहा था. साथ में डिप्टी मेयर व समर्थक भी जाने लगे. जेल गेट के मुख्य प्रवेश द्वार के पास डिप्टी मेयर सहित सभी को रोक दिया गया. इसका वे लोग विरोध करने लगे. कहा कि अंदर के गेट तक जाने दें. पुलिस ने उनकी नहीं सुनी. डीएसपी (विधि-व्यवस्था) मुकेश कुमार खुद जेल गेट पहुंच कर हर्ष को अकेले अंदर भेजा.
हर्ष के कहने पर मामा ने की हत्या
रंजय सिंह की हत्या 29 जनवरी 2017 को चाणक्य नगर सरायढेला मोड़ पर सरेशाम हो गयी थी. इस हत्याकांड में नंद किशोर सिंह उर्फ मामा का नाम आया था. मामा जो हर्ष सिंह के नैनिहाल का है, पर ही रंजय को गोली मारने का आरोप है. कुछ माह पूर्व मामा की गिरफ्तारी आरा (बिहार) से हुई थी. मामा ने पुलिस से पूछताछ के दौरान कहा था कि हर्ष के कहने पर ही उन्होंने रंजय सिंह की हत्या की थी. इसके बाद पुलिस हर्ष को गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी. मामा द्वारा नाम लेने के बाद हर्ष भूमिगत हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement