Advertisement
मांडू की युवती से धनबाद में गैंगरेप, हत्या का प्रयास
बरवाअड्डा (धनबाद) : धनबाद में जीटी रोड के किनारे पंडुकी स्थित फुटबॉल मैदान में सोमवार की रात एक युवती के साथ गैंग रेप करने के बाद हत्या का प्रयास किया गया. गंभीर अवस्था में घायल युवती मंगलवार की सुबह पंडुकी और पांडेयडीह के बीच स्थित तालाब की झाड़ियों में मिली. सुबह शौच के लिए गयी […]
बरवाअड्डा (धनबाद) : धनबाद में जीटी रोड के किनारे पंडुकी स्थित फुटबॉल मैदान में सोमवार की रात एक युवती के साथ गैंग रेप करने के बाद हत्या का प्रयास किया गया. गंभीर अवस्था में घायल युवती मंगलवार की सुबह पंडुकी और पांडेयडीह के बीच स्थित तालाब की झाड़ियों में मिली. सुबह शौच के लिए गयी महिलाओं ने उसे देखा. वह बेहोश थी और उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे.
सूचना पर सिटी एसपी पीयूष पांडेय, डीएसपी सरिता मुर्मू, बरवाअड्डा थानेदार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. युवती को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसके होश में अाने का इंतजार किया जा रहा है.
युवती के सिर और प्राइवेट पार्ट पर वार : दुष्कर्मियों ने रेप के बाद युवती के सिर एवं प्राइवेट पार्ट पर पत्थर एवं ईंट से वार किया. युवती का सिर फट गया और शरीर के कई हिस्सों में चोट आयी. फिर युवती को मरा समझकर घसीटते हुए घटनास्थल से पांच सौ फुट दूर ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया. घटनास्थल के पास शराब की बोतल और तीन-चार गिलास मिले हैं.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि दुष्कर्मियों की संख्या तीन-चार होगी. पुलिस ने लड़की के ब्लड का सैंपल लिया है. मांडू की रहने वाली है युवती : युवती मांडू (हजारीबाग) की रहनेवाली बतायी जाती है. अर्ध बेहोशी की अवस्था में युवती ने पुलिस को बताया कि तीन लड़कों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस अपराधियों का पता नहीं लगा पायी है. युवती ने गैंग रेप में शामिल युवकों का नाम व पता बता दिया है. इसके बाद बरवाअड्डा पुलिस की एक टीम मांडू के लिए रवाना हो गयी है.
युवती का बैग बरामद, डॉग स्क्वॉयड की टीम पहुंची
घटनास्थल से पुलिस को युवती का एक बैग मिला है. बैग में करीब आधा दर्जन जनाना कपड़े, लिपिस्टिक, ऐनक एवं सजने-संवरने के सामान, सैंडल एवं चप्पल आदि मिले हैं. सीआइएसएफ की डॉग स्क्वॉयड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. खोजी कुत्ता घटनास्थल से मैदान की आड़ा–तिरछा दौड़ लगाते हुए युवती जहां अचेत अवस्था में मिली थी, वहां जाकर रुक गया. फिर वहां से दौड़ लगाते हुए
घटनास्थल तक पहुंचा.
लड़की ने बेहोशी की हालत में बयान दिया है. इस कारण से इसे प्रथम दृष्ट्या सही नहीं माना जा सकता है. पुलिस गहराई से मामले की जांच–पड़ताल कर रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
पीयूष पांडेय, सिटी एसपी, धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement