Advertisement
ब्रेक अप से खफा प्रेमी ने युवती पर चलाया पेचकश
धनबाद : एकतरफा ब्रेकअप से नाराज प्रेमी युवक ने सोमवार को डीआरएम चौक के पास पेचकश से हमला कर युवती को घायल कर दिया. युवती बाल-बाल बच गयी. हालांकि उसके चेहरे पर हल्का कटने का निशान आया है. घटना के बाद हमलावर हजारीबाग निवासी युवक विशाल गुप्ता फरार हो गया. स्थानीय दुकानदारों ने मामले की […]
धनबाद : एकतरफा ब्रेकअप से नाराज प्रेमी युवक ने सोमवार को डीआरएम चौक के पास पेचकश से हमला कर युवती को घायल कर दिया. युवती बाल-बाल बच गयी. हालांकि उसके चेहरे पर हल्का कटने का निशान आया है. घटना के बाद हमलावर हजारीबाग निवासी युवक विशाल गुप्ता फरार हो गया. स्थानीय दुकानदारों ने मामले की जानकारी धनबाद थाना को दी.
पुलिस ने रेलवे अस्पताल में युवती का इलाज कराया. युवती ने थाना में कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज करायी. जानकारी के अनुसार युवती रेलवे में असिस्टेंट स्टेशन मास्टर पद पर योगदान देने धनबाद आयी थी. दोनों एक ही बस से आये. ऑटो में भी दोनों साथ थे. ऑटो जैसे ही डीआरएम चौक के पास पहुंचा युवक ने पेचकश निकाल युवती के चेहरे पर वार कर दिया. उसके बाद वह ऑटो से उतरकर भाग गया.
अब फोन नहीं उठाती : हजारीबाग के राम नगर निवासी उक्त युवक का युवती से वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. विशाल हजारीबाग के
बशीर चौक के पास एक कंप्यूटर सेंटर में शिक्षक है. वहीं युवती मूलत:चतरा के शीला सिमरिया की रहने वाली है. वह हजारीबाग में पढ़ाई कर रही थी. बताया जा रहा कि प्रेमिका अब उसके साथ संबंध नहीं रखना चाहती थी. उसने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया था. इसे लेकर प्रेमी नाराज था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement