Advertisement
मोबाइल तोड़ा तो घोंटा दिया पत्नी का गला
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरकियारी-भंडारीडीह टोला की रहनेवाली बीना खातून (20) की हत्या शुक्रवार की देर रात उसके पति ने कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस ने शनिवार की सुबह बीना के ससुर एवं पति को गिरफ्तार कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पति जमीर […]
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरकियारी-भंडारीडीह टोला की रहनेवाली बीना खातून (20) की हत्या शुक्रवार की देर रात उसके पति ने कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस ने शनिवार की सुबह बीना के ससुर एवं पति को गिरफ्तार कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पति जमीर शाह ने पुलिस के समक्ष पत्नी बीना की हत्या करने की बात कबूल कर ली.
सूचना पर बेहरा पहाड़ी, थाना- महेशमुंडा, जिला-देवघर निवासी बीना के परिजन नगरकियारी पहुंचे और घरवालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया. इस संबंध में मृतका बीना खातून के पिता शरीफ शाह ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में शरीफ शाह ने कहा है कि बेटी का निकाह डेढ़ वर्ष पूर्व नगरकियारी निवासी गुलाम शाह के पुत्र जमीर शाह से हुआ था.
अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था. फिर समय बीतते के साथ ही बेटी बीना के पति जमीर शाह, ससुर गुलाम शाह, सास भुचिया बीबी, ननद ढंडी बीबी एवं लड़के के जीजा शमशेर शाह ने मिलकर बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. एक लाख रुपये ससुराल से लाने को कहा. बेटी पूरे मामले की जानकारी मुझे बराबर दिया करती थी. पूर्व में भी इनलोगों ने मेरी बेटी की बांध कर पिटाई की थी. शनिवार की अहले सुबह गुलाम शाह ने मेरे पुत्र ताजजुद्दीन शाह को फोन कर बताया कि आपकी बहन की मौत हो गयी है. बेटे ने मौत का कारण पूछा तो उसने फोन काट दिया.
ढाई माह के बच्चे को कौन संभालेगा
बेहरा पहाड़ी-महेशमुंडा से नगरकियारी गांव पहुंचते ही मृतका के परिजन शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रोने लगे. परिजनों ने कहा कि बीना का एक ढाई माह का बच्चा है. अब इसे कौन संभालेगा. कहा कि पिछले कई माह से बीना को उसके पति, सास, ससुर एवं ननद प्रताड़ित कर रहे थे. कभी सोचा नहीं था कि ये लोग बीना की हत्या कर देंगे. जानता तो कभी भी इस पापी के घर बीना को दुबारा नहीं भेजता. इनलोगों ने तड़पा-तड़पा कर बीना को मार डाला. अल्लाह हत्यारों को कभी माफ नहीं करेगा. हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
पति ने क्या दिया बयान
पुलिस को दिये बयान में पति जमीर शाह ने कहा कि शुक्रवार की रात मैं मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था. इस दौरान पत्नी से झगड़ा हुआ. पत्नी बीना ने गुस्से में मोबाइल सेट पटक कर तोड़ दिया. इससे नाराज होकर मैंने उसकी गर्दन दबा दी. इससे बीना बेहोश हो गयी. फिर उसे एक चादर में लपेट कर छत पर ले गया आैर पाइप से उसे चादर के सहारे टांग दिया. इससे बीना की मौत हो गयी. फिर उसे उतार कर चौकी पर लिटा दिया. थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि हत्या के आरोप में जमीर शाह एवं उसके पिता गुलाम शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. बीना के पति जमीर शाह ने पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. पिता-पुत्र से पूछताछ जारी है. दोनों को जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement