30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

0-कर्मचारी गये थे खिचड़ी भोज में, अधिकारी खेल रहे थे गेम

0-कर्मचारी गये थे खिचड़ी भोज में, अधिकारी खेल रहे थे गेमप्रभारी डीपी ने किया कोयला भवन के इडीपी सेक्शन का औचक निरीक्षणसंवाददाता4धनबादबीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक/वित्त) केएस राजशेखर बुधवार को औचक निरीक्षण में दिन के करीब एक बजे कंपनी मुख्यालय कोयला भवन स्थित इडीपी सेक्शन पहुंचे. कर्मचारी गायब मिले, जबकि अधिकारी कंप्यूटर पर गेम खेलते पाये […]

0-कर्मचारी गये थे खिचड़ी भोज में, अधिकारी खेल रहे थे गेमप्रभारी डीपी ने किया कोयला भवन के इडीपी सेक्शन का औचक निरीक्षणसंवाददाता4धनबादबीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक/वित्त) केएस राजशेखर बुधवार को औचक निरीक्षण में दिन के करीब एक बजे कंपनी मुख्यालय कोयला भवन स्थित इडीपी सेक्शन पहुंचे. कर्मचारी गायब मिले, जबकि अधिकारी कंप्यूटर पर गेम खेलते पाये गये. अचानक प्रभारी डीपी को देख अधिकारियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान कार्य पर उपस्थित एक अधिकारी से डीपी ने अन्य कर्मचारियों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि कुछ कर्मचारी रिक्रियेशन क्लब में आयोजित खिचड़ी भोज में शामिल होने गये है. इस पर डीपी ने नाराजगी जाहिर की. कहा कि लंच के समय में खिचड़ी भोज में जाना चाहिए न कि ड्यूटी आवर में . उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें. सभी के सहयोग से ही कंपनी विकास करेगी. गेम खेलने के बजाय काम करेंनिरीक्षण के दौरान डीपी श्री राजशेखर इडीपी विभाग के डी-10, एनइआइएफ, कंशोल, आइओ सेक्शन के साथ-साथ डेली अटेंडेंस आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान इडीपी के एक अधिकारी अपने कंप्यूटर पर गेम खेलते पाये गये, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर डांट पिलाई. कहा कि गेम खेलने के बजाय काम करेंगे तो समय पर फाइलों का निष्पादन हो सकेगा. उन्होंने इडीपी में अधिक अधिकारियों की पोस्टिंग होने की भी बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें