30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज सिंह हत्याकांड: शिकंजे में मास्टरमाइंड, फिलहाल नहीं खोल रहा मुंह, 48 घंटे के रिमांड पर पंकज, पूछताछ शुरू

धनबाद: फाइल फोटो नीरज सिंह -पंकज सिंह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के मास्टर माइंड पंकज सिंह को पुलिस ने मंगलवार की शाम 48 घंटे के रिमांड पर लिया है. धनबाद जेल से लाकर उससे पूछताछ की जा रही है. सरायढेला थानेदार सह कांड के आइओ निरंजन तिवारी की अर्जी पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी […]

धनबाद: फाइल फोटो नीरज सिंह -पंकज सिंह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के मास्टर माइंड पंकज सिंह को पुलिस ने मंगलवार की शाम 48 घंटे के रिमांड पर लिया है. धनबाद जेल से लाकर उससे पूछताछ की जा रही है. सरायढेला थानेदार सह कांड के आइओ निरंजन तिवारी की अर्जी पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने पंकज को 48 घंटे के पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया है. हालांकि पुलिस ने तीन दिनों के लिए रिमांड पर देने का आग्रह कोर्ट से किया था.
तरह-तरह का बहाना बना रहा था पंकज : पुलिस की ओर से चारों शूटरों का फोटो व मोबाइल कॉल डिटेल दिखाकर बातचीत करने व संपर्क में रहने, हावड़ा से बनारस के लिए ट्रेन का टिकट लेने आदि के बारे में वह बचाव में तरह-तरह का बहाना बनाता रहा. सिंह मैंशन व संतोष उर्फ नामवर से संबंध पर भी वह टाल-मटोल करता रहा. पंकज से बुधवार को एसएसपी, सिटी एसपी समेत अन्य सीनियर अफसर पूछताछ करेंगे. पंकज को प्रोडक्शन वारंट पर सुल्तानपुर जेल से लाकर पुलिस 24 सितंबर को धनबाद जेल भेजी थी. पंकज ने 14 सिंतबर को सुल्तापुर कोर्ट में सरेंडर किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था. पुलिस का दावा है कि उसके पास पंकज के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं जिसे पंकज चाहकर भी नहीं नकार सकता है. पुलिस इसी आधार पर पंकज पर शिकंजा कस रही है.

पुलिस के सवालों पर पंकज बार-बार हो रहा था निरुत्तर
सरायढेला थानेदार ने खुद पंकज से थाने में घंटो पूछताछ की. लेकिन फिलहाल वह मुंह नहीं खोल रहा है. घटना से जुड़े सवालों पर वह अनभिज्ञता जता रहा था. बार-बार अपने को बेकसूर बताने की कोशिश करता रहा. थानेदार ने जब पंकज का मोबाइल कॉल डिटेल, धनबाद में उसकी मौजूदगी, शूटरों से बातचीत आदि के बारे में साक्ष्य दिखाया तो वह सकते में आ गया था. नीरज की हत्या क्यों की गयी? हत्या की सुपारी किसने दी थी? किसके कहने पर उसने शूटरों को बुलाया था? हत्या में प्रयुक्त हथियार कहां से आया था? हथियार कहां है? अगर हत्या के षडयंत्र में वह शामिल नहीं तो क्यों भागा था? जैसे सवालों पर पंकज बार-बार निरुत्तर हो जा रहा था.
…और इधर, चार शूटरों की कोर्ट में पेशी
धनबाद. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले की सुनवाई मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में हुई. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में बंद शूटर सागर सिंह उर्फ शिबू, कुर्बान अली उर्फ सोनू, विनोद सिंह व चंदन सिंह उर्फ रोहित सिंह की कोर्ट में पेशी करायी. विदित हो कि केस के आइओ निरंजन तिवारी ने उपरोक्त आरोपितों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दूसरे चरण में समर्पित किया है. केस अभिलेख पुलिस पेपर के लिए निर्धारित है. अदालत पुलिस पेपर आरोपितों को जेल में उपलब्ध करा देगी. 21 मार्च 17 को नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या अपराधियों ने सरायढेला स्टील गेट ब्रेकर के पास अंधाधुंध फायरिंग कर कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें