29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी संस्कृति की दिखी झलक

मधुपुर: प्रखंड के सरपत्ता में सिदो कान्हु मुर्मू क्लब के तत्वावधान में युग मार्शल ओपेरा नाइट संताली गायन जात्रा का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन समाज सेवी चंद्रमणि मिश्रा ने किया. श्री मिश्रा ने कहा कि आदिवासी समाज में कलाकारों की कमी नहीं है. जात्रा में कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर संताली संस्कृति की […]

मधुपुर: प्रखंड के सरपत्ता में सिदो कान्हु मुर्मू क्लब के तत्वावधान में युग मार्शल ओपेरा नाइट संताली गायन जात्रा का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन समाज सेवी चंद्रमणि मिश्रा ने किया. श्री मिश्रा ने कहा कि आदिवासी समाज में कलाकारों की कमी नहीं है. जात्रा में कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर संताली संस्कृति की झलक पेश करते हैं. कलाकारों को भी प्रोत्साहन की जरूरत होती है. ईमानदारी कठिन परिश्रम एवं स्वच्छता संताल समाज का देन है.
जात्रा में पश्चिम बंगाल, ओडिशा व झारखंड से आये कलाकारों ने एक बढ़कर एक संताली गीत, नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को खुब झुमाया. कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियां को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर कलाकारों ने समाज में शराब से होने वाली हानी के बारे में भी बताया.

कार्यक्रम में कलाकार लक्ष्मण मुर्मू, सीताराम हेम्ब्रम, लखन सोरेन, दिलीप मरांडी, प्रताप सोरेन, रंजीत सोरेन, गोपी नाथ किस्कू, पागलु मुर्मू, हरिपद हांसदा, मिताली सोरेन, मंगली बास्की, सुंदरी हेम्ब्रम, राधा रानी हांसदा आदि कलाकारों ने भी संताली गायन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल वर्णवाल, संजीव किस्कू, सदानंद मुर्मू, सुनील हांसदा, कामदेव मुर्मू, अनिल हेम्ब्रम, मोनो लाल हांसदा, सुनील मुर्मू, जीव लाल किस्कू, गोविंद हांसदा, प्रभु हांसदा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें