ग्राहकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए हर संभव सुविधा बैंक दे रहा है. यही कारण है कि सुदूर इलाकों में जहां एसबीआइ के ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है, वहां बैंक की शाखा खोला जा रहा है. जीएम ने जानकारी दी कि मोहनपुर एसबीआइ की यह नयी शाखा बिहार-झारखंड में एक मात्र ऐसी शाखा है जो सोलर एनर्जी से लैस है. बैंक में सारा कामकाज सोलर एनर्जी से ही हो रहा है. यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अच्छा कदम है.
मौके पर समारोह को सफल बनाने में जीएन सहाय, कौशलेंद्र कुमार, प्रभाकर मिश्रा व रंजीत सिंह के अलावा काफी संख्या में स्थानीय ग्राहक, चकरमा मुखिया पूजा देवी, स्थानीय निवासी शैलेश मिश्रा, राजेश गुप्ता, पुन्नू मिश्र, दिनेश यादव, जयनाथ सिंह, अशोक गुप्ता, त्रिपुरांनंद मिश्र, प्रमोद यादव, शिवाकांत यादव, विकास यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.