देवघर : पर्यावरण सुरक्षा में वनवासियों की महती भूमिका रही है. इन्हीं के कारण ही अब तक पर्यावरण सुरक्षित रही है. यह श्रम मंत्री राज पलिवार ने कही. श्री पलिवार गिरि वनवासी कल्याण परिषद की ओर से आयोजन प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. हिंदी विद्यापीठ के त्रिलोकचंद्र बाजला सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि कि इतिहासकारों ने वनवासियों की भूमिका को लिखने में कंजूसी की है.
जबकि पूरी सृष्टि के संतुलन में इनकी अहम भूमिका रही है. प्रदेश के मंत्री रहने के नाते मुझसे इन वनवासियों के लिए जो बन सकेगा, अवश्य करेंगे. वहीं स्वागताध्यक्ष सह नेत्र रोग विशेषज्ञ डा एनडी मिश्रा ने कहा कि इसके माध्यम से वनवासियों को मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है.
कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका निभानेवाले कार्यकर्ताओं सहित मारवाड़ी महिला समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए नम्रता वथवाल, आकांक्षा बाजला, उषा टिबड़ेवाल, प्रमिला बाजला को मंत्री राज पलिवार और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव उरांव के हाथों वनवासी पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव उरांव ने समापन के पर सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर घनश्याम टिबड़ेवाल, सत्येंद्र सिन्हा, मणी राम, देवव्रत पाहन, राम जी पाल, रामदास टिबड़ेवाल, कमलेश्वरी, मधु सुदन मंडल, बाबू सोना श्रृंगारी, देवेंद्र कुमार, प्रदीप बाजला, चंद्रशेखर खवाड़े, अशोक सर्राफ, संजय बाजला, विजया सिंह, ममता गुप्ता, कुसुम सिंह, राजीव सिंह बबलू, अमित सिंह, अशोक सिंह, प्रेम शंकर, जय कुमार मिश्र, मनोज सिंह, नवल राय, बुधन हेंब्रम, शिवाजी, पवन टमकोरिया, अशोक दायमा आदि मौजूद थे.
