30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद से लिये 45 लाख ले उड़ा ठग

देवघर: सांसद निशिकांत दुबे के समर्थक माने जाने वाले शहर के बंपास टाउन निवासी देवता कुमार पांडेय ने 147-गोल्फ लिंक, नयी दिल्ली के निवासी संदीप शर्मा पर धोखाधड़ी से 50 लाख रुपये ठगी करने की प्राथमिकी देवघर नगर थाने में दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि होटल व्यवसाय के नाम पर देवता […]

देवघर: सांसद निशिकांत दुबे के समर्थक माने जाने वाले शहर के बंपास टाउन निवासी देवता कुमार पांडेय ने 147-गोल्फ लिंक, नयी दिल्ली के निवासी संदीप शर्मा पर धोखाधड़ी से 50 लाख रुपये ठगी करने की प्राथमिकी देवघर नगर थाने में दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि होटल व्यवसाय के नाम पर देवता पांडेय ने उक्त राशि दो किस्तों में संदीप को भुगतान किया था.

पहला किस्त उन्होंने स्थानीय बीएलसी रोड स्थित एक होटल के कमरे में कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी दुलमपुर निवासी पिंटू तिवारी की मौजूदगी में संदीप को दिया था. वहीं दूसरा किस्त 45 लाख रुपये करीब डेढ़ महीने के बाद दिल्ली के सम्राट होटल में उसे भुगतान कर दिया था. उक्त होटल में आयोजित किसी पार्टी में सांसद श्री दुबे पूर्व से ही मौजूद थे. उनकी मौजूदगी में ही देवता पांडेय ने संदीप शर्मा को 45 लाख का भुगतान किया था. यह राशि भी उसने सांसद से ही कर्ज स्वरूप लिया था.

इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 742/13 भादवि की धारा 420, 406 के तहत दर्ज किया गया है. बताया है कि यह रुपये उसने होटल व्यवसाय के लिए दिया था. पैसा देने के बाद श्री पांडेय ने श्री शर्मा से मुलाकात करना चाहा, लेकिन भेंट नहीं हुई. वहीं कोई बात भी नहीं हो सकी. कई लोगों को भेज कर संपर्क करने का भी प्रयास किया. फिर अक्तूबर में भी संदीप को खोजने दिल्ली गया था. वहां आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि फ्लैट बंद कर कहीं चला गया है. इधर कई महीनों से आता-जाता भी नहीं है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

होटल व्यवसाय के लिए दिया था अग्रिम
प्राथमिकी में देवता पांडेय ने कहा है कि मई 2013 में पिंटू तिवारी के साथ वे दिल्ली गये थे. वे लोग वेस्टर्न कोर्ट जनपथ रोड में ठहरे थे. उसी दौरान संदीप शर्मा से मुलाकात हुई थी. होटल व्यवसाय से संबंधित बातें करते हुए 50 लाख रुपये अग्रिम मांगा गया था. पैसा नहीं रहने की बात कर वह देवघर लौटा. इस बीच जून में दिल्ली से संदीप भी देवघर आया. ठाढ़ी के पिंटू की मौजूदगी में पांच लाख रुपये की भुगतान कर दी. बाकी 45 लाख का भुगतान दिल्ली के होटल में 28 जुलाई को किया था. प्राथमिकी में जिक्र है कि आरोपित ने उक्त रुपये बेईमानी की नीयत से ठगी की है. आरोपित के खिलाफ श्री पांडेय ने उचित कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें