उसी क्रम में मध्य रात्रि में कब्रिस्तान के सामने घेराबंदी कर इन सभी को दबोचा गया. उन्होंने बताया कि उक्त सभी एकजुट होने के बाद स्टेशन रोड के ही किसी ढाबे में रुक कर खाना खाया व शराब पीया था.
एसडीपीओ के अनुसार देवघर के आरोपितों में अधिकांश पर हत्या, रंगदारी समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं नुनु यादव व शंभू पर भी मधुपुर थाने में कई कांड अंकित है. गिरफ्तार किये गये इन आरोपितों से एसडीपीओ समेत मधुपुर के पुलिस पदाधिकारी पूछताछ करने में जुटे हैं. मौके पर मधुपुर इंस्पेक्टर राम मनोहर शर्मा व थाना प्रभारी पीसी सिन्हा भी मौजूद थे. पकड़े गये इन आरोपितों पर मधुपुर थाने में आर्म्स एक्ट समेत अन्य गैरजमानतीय धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.