सुभाष 1945,47 व 49 में से दो. कैप्सन : आरएल सर्राफ स्कूल परिसर में खड़ी मैजिक व बस तथा वाहन कोषांग कर्मी. – 25 को वाहन के साथ रवाना हो जायेंगे पीठासीन पदाधिकारी व सुरक्षा कर्मी संवाददाता, देवघर नगर निगम चुनाव-2015 के लिए 26 मई को मतदान होना है. इसे लेकर जिला वाहन कोषांग सक्रिय हो गया है. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए कोषांग को 110 छोटे-बड़े वाहनों की आवश्यकता है. चुनाव के दिन उन वाहनों का उपयोग पीठासीन पदाधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल को बूथ तक ले जाने के लिए किया जायेगा. यह जानकारी वाहन कोषांग के प्रधान कर्मी शंभू प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि कुल 110 वाहनों की आवश्यकता महसूस की जा रही है. इसमें से 22 मैजिक वाहन सेक्टर मजिस्ट्रेटों के लिए, 20 मैजिक वाहन बूथों के लिए, 18 बड़ी बसें सुरक्षा बलों को लाने-ले जाने के लिए तथा शेष लगभग 50 सरकारी गाडि़यां हैं, जो आरओ, एआरओ सहित अन्य पदाधिारियों के मूवमेंट के लिए रखा जायेगा. श्री प्रसाद ने बताया कि इसकी तैयारी को लेकर कोषांग के कर्मचारी शुक्रवार से आरएल सर्राफ हाइस्कूल परिसर स्थित मैदान में टेंट के नीच बैठकर अपना काम शुरू कर दिये हैं. 25 मई को पीठासीन पदाधिकारी व सुरक्षा कर्मी को वाहनों के साथ रवाना किया जायेगा. नजदीक के बूथ पर कर्मी अहले सुबह भी रवाना होंगे.
BREAKING NEWS
निगम चुनाव के लिए वाहन कोषांग हुआ सक्रिय
सुभाष 1945,47 व 49 में से दो. कैप्सन : आरएल सर्राफ स्कूल परिसर में खड़ी मैजिक व बस तथा वाहन कोषांग कर्मी. – 25 को वाहन के साथ रवाना हो जायेंगे पीठासीन पदाधिकारी व सुरक्षा कर्मी संवाददाता, देवघर नगर निगम चुनाव-2015 के लिए 26 मई को मतदान होना है. इसे लेकर जिला वाहन कोषांग सक्रिय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement