क्रुड ऑयल से तेल चोरी का मामला दर्जपूछताछ में मिले कई अहम सुरागप्रतिनिधि, सारवांथाना क्षेत्र के सिहलियाटांड जंगल के समीप से गुजरे हल्दिया बरौनी पाइप लाइन में अवैध तरीके से वॉल्व लगाकर क्रुड ऑयल की चोरी करने के मामले में कांड संख्या 87/15 के तहत 379/411/120 बी एवं पीएमपी एक्ट की धारा 15(2) व 15 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही संशोधित अधिनियम 2011 एवं 3/4/ प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट 1984 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बाद संलिप्त पंजाब के तरणतारण जिला के सेरो निवासी श्रवण सिंह, सुखराज सिंह, हरजीत सिंह, हिरणा देवघर निवासी शहनवाज शेख, इमरान शेख व सारवां थाना क्षेत्र के डकाय निवासी बबलू राय को शुक्रवार को जेल भेज दिया. पुलिस द्वारा पूछताछ में क्रुड ऑयल चोरी में दर्जनों लोगों के संलिप्तता सामने आयी है. हिरणा निवासी शाहनवाज ने पुलिस के समक्ष बताया कि एक सप्ताह पूर्व उन्हें नंदन पहाड़ देवघर निवासी आकाश नाम के व्यक्ति द्वारा किसी शर्मा जी नाम के व्यक्ति से कोर्ट परिसर में मिलाया गया था़ उसी के इशारे पर पाइप लाइन से तेल निकालने का कार्य किया करते थे़ पूछताछ में पता चला कि शर्मा नामक व्यक्ति का अपना टैंकर है जो पचास हजार रुपये प्रति टैंकर भाड़ा लिया करता था. साथ ही यह भी पता चला कि शर्मा नामक व्यक्ति के लिए सोनू, कुंतेश कुमार पाइपलाइन में छेद करने का काम करता था. ये दोनों पाइपलाइन में छेद करने में महारत हासिल थे. कुंतेस कुमार पाइप लाइन मे़ छेद करने का मास्टर माइंड था़ पुलिस कांडों में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है़ खबर समझ में नहीं आ रहा है, एफआइआर का प्रिंट पढ़ने योग्य नहीं है. ऐसे में अपने स्तर से इसे देख लें.
तेल चोरी के संलिप्त आरोपितों को पुलिस ने भेजा जेल
क्रुड ऑयल से तेल चोरी का मामला दर्जपूछताछ में मिले कई अहम सुरागप्रतिनिधि, सारवांथाना क्षेत्र के सिहलियाटांड जंगल के समीप से गुजरे हल्दिया बरौनी पाइप लाइन में अवैध तरीके से वॉल्व लगाकर क्रुड ऑयल की चोरी करने के मामले में कांड संख्या 87/15 के तहत 379/411/120 बी एवं पीएमपी एक्ट की धारा 15(2) व 15 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement