30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार लाख का खाद गायब

मधुपुर: थाना क्षेत्र के एससी मुखर्जी रोड निवासी सह बैद्यनाथ फारवर्डिग एजेंसी के मालिक संजय कुमार खंडेलिया ने मधुपुर थाने में चार लाख रुपये का खाद गबन कर लिये जाने का मामला दर्ज कराया है. गबन में ट्रक चालक व मालिक को आरोपित बनाया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिनांक […]

मधुपुर: थाना क्षेत्र के एससी मुखर्जी रोड निवासी सह बैद्यनाथ फारवर्डिग एजेंसी के मालिक संजय कुमार खंडेलिया ने मधुपुर थाने में चार लाख रुपये का खाद गबन कर लिये जाने का मामला दर्ज कराया है. गबन में ट्रक चालक व मालिक को आरोपित बनाया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिनांक 23 जुलाई को मधुपुर से ट्रकसंख्या जेएच 02/7572 में 150 बोरी डीएपी खाद व 250 बोरी डीपीस पारस खाद लाद कर डोमचांच के घोड़थंबा स्थित कुशवाहा बीज भंडार पहुंचाया जाना था़ ट्रक चालक जावेद अंसारी ने खाद को लेकर डोमचांच के लिए रवाना भी हुए.

मगर, 24 जुलाई को जब दूरभाष से पता किया गया तो चालक खाद लेकर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचे थ़े मोबाइल से जब ट्रक चालक से संपर्क साधा गया तो पता चला कि जमुआ के पास ट्रक का टायर पंर हो गया है. चालक द्वारा कहा गया कि मालिक टायर लेकर आ रहा है. 25 जुलाई को खाद स्थान तक पहुंचा दी जायेगी.

कुशवाहा बीज भंडार के संचालक राजू महता से फोन पर पूछा गया तो पता चला कि वहां अभी खाद नहीं पहुंचा है. बाद में जब ट्रक चालक जावेद अंसारी व हजारीबाग जिला के मांडू थाना अंतर्गत घाटोटांड़ निवासी ट्रक मालिक नरेंद्र सिंह के मोबाइल पर बारी-बारी से संपर्क किया गया तो दोनों को मोबाइल बंद मिला. संजय कुमार खंडेलिया ने दर्ज मामले में कहा कि 27 जुलाई को बिरजू गुप्ता को ट्रक मालिक के घर मांडू भेजा तो नरेंद्र सिंह ने कहा कि पंद्रह दिन पूर्व ही ट्रक चालक को गाड़ी से हटा दिया गया है.

क्योंकि दिनांक चार जुलाई को गाड़ी का पेपर कहीं गुम हो गया था. उन्होंने इसकी सूचना थाने में दिये जाने की बात करते हुए नरेंद्र सिंह ने बिरजू से किसी भी प्रकार का खाद उनके ट्रक में लादे जाने से इनकार कर दिया. वहीं खंडेलिया ने ट्रक से ही 1 जुलाई, 16 व 22 जुलाई को सामान ढोये जाने की बात प्राथमिकी में कही है. खंडेलिया ने ट्रक मालिक व चालक पर षड़यंत्र कर खाद कहीं बेच देने की बात कही है. मामले में संजय कुमार खंडेलिया ने मधुपुर थाने में कांड संख्या 186/13 भादवि की धारा 420,406 व 419 दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें