19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएल सर्राफ स्कू ल में दी गयी मतगणना कर्मियों को ट्रेनिंग

देवघर: विधानसभा चुनाव-2014 के अंतर्गत मंगलवार को पंचायत प्रशिक्षण केंद्र जसीडीह में सुबह आठ बजे से मतगणना कार्य शुरू होगा. मतगणना कार्य में लगने वाले सभी कर्मी सुबह छह बजे तक अपने आइकार्ड के साथ पीटीआइ में प्रवेश कर जाएंगे. मतगणना केंद्र पर देवघर सहित मधुपुर, सारठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गणना होगी. […]

देवघर: विधानसभा चुनाव-2014 के अंतर्गत मंगलवार को पंचायत प्रशिक्षण केंद्र जसीडीह में सुबह आठ बजे से मतगणना कार्य शुरू होगा. मतगणना कार्य में लगने वाले सभी कर्मी सुबह छह बजे तक अपने आइकार्ड के साथ पीटीआइ में प्रवेश कर जाएंगे. मतगणना केंद्र पर देवघर सहित मधुपुर, सारठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गणना होगी. प्रत्येक गणना प्रशाल में 14 टेबुल पर क्रमवार मतों की गिनती करायी जायेगी.

ट्रेनिंग के नोडल पदाधिकारी सह डीआरडीए डाइरेक्टर शशि प्रकाश झा ने रविवार को आरएल सर्राफ स्कूल परिसर के सभागार में कर्मियों को मतगणना की सामान्य जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक टेबुल पर एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक तथा नयी व्यवस्था के तहत एक माइक्रो ऑब्जर्वर कार्यरत रहेंगे. मतगणना कार्य को पारदर्शी बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक टेबुल पर माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति करते हुए सामान्य प्रेक्षक को यह दायित्व सौंपा गया है. वो प्रत्येक चक्र में दो टेबुल के इवीएम के रिजल्ट की अचानक जांच अपने माइक्रो ऑब्र्जवर के माध्यम से करते रहेंगे तथा अपने माइक्रो ऑब्र्जवर के द्वारा गणना की संपूर्ण प्रक्रिया पर सतत निगरानी बनाये रखेंगे.

इस दफा गणना को विवाद मुक्त बनाने के लिए नयी व्यवस्था के तहत प्रपत्र-17सी, भाग-दो की दो प्रति तैयार की जायेगी. जिसमें गणना अभिकर्ता से चक्रवार हस्ताक्षर प्राप्त कर एक प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल पर चला जायेगा. वहीं दूसरा गणना पर्यवेक्षक के पास रहेगा. इस स्थिति में गणना चक्र के समय में ही कोई उम्मीदवार त्रुटि की शिकायत कर सकेंगे. परंतु जब वे हस्ताक्षर कर देंगे, तो इसके बाद उनकी शिकायत मान्य नहीं होगी. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में डीडीसी संजय कुमार सिंह, सहायक ट्रेनर डीइओ शशि कुमार मिश्र, सहयोगी दीपक कुमार वर्मन, प्रकाश मंडल, पुष्पेंद्र सिन्हा सहित सैकड़ों की संख्या में मतगणना कर्मी मौजूद थे.

डीसी ने मतगणना कर्मियों को किया संबोधित : आरएल सर्राफ स्कूल के सभागार में आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम को डीसी अमीत कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के लिए मंगलवार काफी महत्वपूर्ण दिवस है. विस चुनाव के बाद कल मतगणना होगी. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ऑब्जर्वर काउंटिंग हाल में सभी के आइ कार्ड की जांच करेंगे. इसलिए कार्ड लेकर सुबह छह बजे तक हर हाल में पीटीआइ में प्रवेश कर जायें. सुबह छह बजे प्रवेश करने के बाद आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. उसके बाद 8.30 बजे से इवीएम के मतों की गिनती होगी. इस क्रम में किसी तरह का कंफ्यूजन हो तो संबंधित आरओ से परामर्श करेंगे. गणना के दौरान थोड़ा समय लें, मगर गलतियों से बचें.

आरओ ने दी सिगमेंट वाइज जानकारी : ट्रेनिंग के क्रम में आरओ, देवघर सह एसडीओ जय ज्योति सामंता व अन्य ने माइक्रो ऑब्जर्वर व मतगणना कर्मियों को सिगमेंट वाइज मतगणना की जानकारी दी. इस दौरान सिलिंग की भी जानकारी दी गयी. आरएल सर्राफ स्कूल के हॉल नंबर 17 व 18 में दर्जनों की संख्या में माइक्रो ऑब्जर्वर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें