Advertisement
देवघर जाते समय स्कॉर्पियो पलटने से स्पेशल ब्रांच के डीएसपी की पत्नी की मौत
पूजा करने जा रहे थे देवघर, देवीपुर थाना के कोढ़िया टिल्हा के पास हुई घटना रांची-देवघर : रांची स्पेशल ब्रांच के डीएसपी प्रेमनाथ परिवार के साथ बुधवार को पूजा करने के लिए रांची से बाबाधाम जा रहे थे, तभी देवीपुर के पास दुर्घटना हो गयी. इस हादसे में उनकी पत्नी आभा सिन्हा गंभीर रूप से […]
पूजा करने जा रहे थे देवघर, देवीपुर थाना के कोढ़िया टिल्हा के पास हुई घटना
रांची-देवघर : रांची स्पेशल ब्रांच के डीएसपी प्रेमनाथ परिवार के साथ बुधवार को पूजा करने के लिए रांची से बाबाधाम जा रहे थे, तभी देवीपुर के पास दुर्घटना हो गयी. इस हादसे में उनकी पत्नी आभा सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गयीं़ उन्हें फौरन देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया़
जानकारी के मुताबिक प्रेमनाथ सफेद रंग की स्काॅर्पियो (जेएच 03 एस 1459) से पत्नी व दो बच्चों के साथ पूजा करने देवघर जा रहे थे. इसी बीच देवीपुर थानांतर्गत के बुढैई स्थित कोढ़िया टिल्हा मुहल्ले में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्काॅर्पियो पलट गयी.
इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद प्रेमनाथ का बेटा गाड़ी चलाते हुए दोनों को सदर अस्पताल ले गया. दोनों को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद सिटी स्कैन कराने के लिए सदर अस्पताल से केयर सेंटर ले जाया गया.
यहां से रिपोर्ट लेकर सदर अस्पताल पहुंचे ही थे कि डाॅ सीके शाही व डाॅ एनएल पंडित ने आभा सिन्हा को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी थी. इसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को दे दिया गया़
शोक व्यक्त किया : पुलिस सर्विस एसोसिएशन ने डीएसपी प्रेमनाथ की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि दुख की इस घड़ी में एसोसिएशन उनके परिवार के साथ है. ईश्वर उनके परिवार को धैर्य और शक्ति प्रदान करे.
ट्रक से टकरायी कार, चार घायल
रांची. चौपारण प्रखंड के जीटी रोड स्थित पांड़ेबारा के पास बुधवार को सेंट्रो कार (जेएच-01एक्स-4229) एक ट्रक से टकरा गयी. हादसे में कार में सवार पति-पत्नी सहित चार लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि कार में वन विभाग में कार्यरत अनिल कुमार सिंह समेत उनकी पत्नी रीता देवी, अंकित कुमार एवं चालक थे. घायलों को अनुमंडल अस्पताल, बरही में भर्ती कराया गया. सभी घायल रांची के मोरहाबादी के रहनेवाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement