13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहस्यमय परिस्थिति में युवक की ससुराल में मौत, हत्या की आशंका

रिखिया थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव का निवासी था राजकिशोर यादव, रहता था ससुराल तरडीहा गांव में पिता ने हत्या की बात कहते हुए थाने में दी शिकायत पत्नी ने कहा : शराब पीने से हुई है पति की मौत सभी बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव […]

रिखिया थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव का निवासी था राजकिशोर यादव, रहता था ससुराल तरडीहा गांव में

पिता ने हत्या की बात कहते हुए थाने में दी शिकायत
पत्नी ने कहा : शराब पीने से हुई है पति की मौत
सभी बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस
देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव निवासी राजकिशोर यादव (30) की मौत रहस्यमय परिस्थिति में उसके ससुराल तरडीहा गांव में हो गयी. वह ससुराल में ही रहता था. मृतक के पिता नुनुलाल महतो ने रिखिया थाने में बेटे की हत्या का आवेदन दिया है. वहीं मृतक की पत्नी नीरा देवी ने पुलिस को बताया कि पति की मौत अत्यधिक शराब पीने से हो गयी. पिता द्वारा रिखिया थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि राजकिशोर कभी घर नहीं जाता था. हमेशा ससुराल में ही रहता था. किसी के द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी. हालांकि शिकायत में पिता ने किसी को नामजद आरोपित नहीं बताया है. उधर, पत्नी ने अनुसार उसके पति कभी भी अपना घर जाना नहीं चाहते थे.
हमेशा उसके मायके में ही रह रहे थे. पांच वर्षों से वे काफी शराब पीने लगे थे, जिससे कई बार बीमार भी हो गये. डॉक्टर ने शराब पीने से उन्हें मना भी किया था, बावजूद रविवार की रात वे रिखिया हाट से काफी शराब पी कर घर आये थे. खाना भी नहीं खाये थे और घर के बरामदे पर ही सो गये. सुबह जब देखे कि वे मृत पड़े थे, तब उनलोगों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही रिखिया थाना प्रभारी डॉ संतोष कुमार पांडेय, एसआइ संतोष कुमार झा, एएसआइ अजीत कुमार तिवारी व रविंद्र पांडेय पुलिस बलों के साथ पहुंचे. मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के नाक से खून गिरता पाया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मामला हत्या का है या कुछ और?
युवक की हुई माैत
देवघर. जसीडीह-झाझा रेलखंड के सिमुरतला स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर कर 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. शव की पहचान मृतक के संबंधी परवेज आलम ने जमुई जिले के नगर थाना अंतर्गत अंदसार निवास कमरान मल्लिक के रूप में की है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. जानकारी के अनुसार सिमुलतला स्टेशन के समीप पोल संख्या 332/2 के अप व डाउन लाइन के बीच शव पड़ा था. पुलिस ने बताया कि मृतक किसी अज्ञात ट्रेन में सवार होकर जमुई जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही सिमुलतला थाना व जसीडीह आरपीएफ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें