पक्ष रखने के लिए डीसी ने जारी किया नोटिस, तीनों के घर में नगर पुलिस ने नोटिस कराया रिसीव
देवघर : अपराध में सक्रिय जूनपोखर कालीरखा मुहल्ला निवासी गौरव नरौने सहित झौसागढ़ी लक्ष्मीपुर के समीप निवासी राहुल मिश्रा व बस स्टैंड के समीप क्लब ग्राउंड में रहने वाले छोटू धपरा पर एसपी ने सीसीए लगाने का प्रस्ताव डीसी को भेजा है. डीसी द्वारा तीनों को नोटिस जारी कर पक्ष रखने का समय दिया है. 17 अप्रैल को गौरव व राहुल और 20 अप्रैल को छोटू को स्वयं या वकील के माध्यम से डीसी के पास आकर पक्ष रखना है. डीसी के विधि शाखा से जारी इस नोटिस को नगर पुलिस ने तीनों के घर में रिसिव करा दिया है. तीनों के खिलाफ दर्ज कांडों की विवरणी भी सीसीए के प्रस्ताव में संलग्न की गयी है.
गौरव व राहुल पर हैं कौन-कौन मामले: गौरव व राहुल के खिलाफ नगर थाने में हत्या सहित अन्य मामले दर्ज हैं. चंदन मठपति हत्याकांड में वह जेल गया था. राममंदिर रोड झौसागढ़ी निवासी अनुज केसरी से रंगदारी मांगने के आरोप में दोनों के विरुद्ध केस दर्ज है. देवान बाबा गली में पुल निर्माण में रंगदारी मांगने व मुंशी के साथ मारपीट कांड में भी गौरव व राहुल आरोपित हैं.
छोटू धपरा पर दर्ज है ये कांड: छोटू धपरा पर भी हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट व जानलेवा हमला का कांड दर्ज है. कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा है. छोटू का भी गिरोह है, जो विधि-व्यवस्था की समस्या खड़ी कर सकता है. सौरभ शृंगारी को गोली मारकर घायल करने में वह आरोपित रहा है. पानी टंकी के पास खड़ी श्रद्धालु की मैजिक गाड़ी से पर्स व चाबी चोरी के मामले में छोटू पर आरोप पत्र दाखिल है. इसके अलावा छोटू पर नगर थाने में अन्य अपराध के मामले भी दर्ज हैं.
