30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत चूको चौहान

अमित पांडेय स्थानीय निकाय में अच्छे जनप्रतिनिधि चुनकर आयें, इस कड़ी में सबसे पहले प्रत्याशियों के काम की कुछ बातें. अच्छे प्रत्याशियों के बारे में ये कहा जाता है कि वो जीत नहीं रहे हैं. वोट बेकार हो जायेगा. अपने समर्थकों और मतदाताओं को ये विश्वास दिलाइए कि आप जीत रहे हैं. चुनाव में कितने […]

अमित पांडेय
स्थानीय निकाय में अच्छे जनप्रतिनिधि चुनकर आयें, इस कड़ी में सबसे पहले प्रत्याशियों के काम की कुछ बातें. अच्छे प्रत्याशियों के बारे में ये कहा जाता है कि वो जीत नहीं रहे हैं. वोट बेकार हो जायेगा. अपने समर्थकों और मतदाताओं को ये विश्वास दिलाइए कि आप जीत रहे हैं.
चुनाव में कितने ही प्रत्याशी हों, लेकिन आमतौर पर मतदाता को चार से छह नाम ही याद रहते हैं. इसलिए पहली चुनौती है कि अधिक से अधिक लोग आपको चेहरे से पहचानें. अगले 15-20 दिन सुबह से शाम तक कम से कम छह बार मतदाता के सामने आपका नाम आना चाहिए.
सिर्फ नाम से काम नहीं बनता है. आप मतदाताओं से जो बातें कह रह हैं वो भी महत्वपूर्ण हैं. आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे. जैसे – आप क्यों लड़ रहे हैं? वो कौन से खतरे हैं, जिन्हें आप रोकेंगे? इस खतरे का अंत क्यों जरूरी है? विलेन कौन है, जिससे आप लड़ने जा रहे हैं?
पीड़ित कौन है? इतना सबकुछ आपको सिर्फ 30 सेकेंड में बताना है, क्योंकि इससे ज्यादा समय न तो आपको पास है और न मतदाता के पास. एक इलेक्शन स्लोगन भी होना चाहिए. 4-6 शब्दों के स्लोगन में लोगों के साथ भावनात्मक संबंध होना चाहिए, जो दूसरे उम्मीदवारों से आपको अलग करे और जो बताए कि जीतेंगे तो क्या करेंगे. नये वोटर पर फोकस कीजिए.
ये संख्या में सबसे ज्यादा हैं. ईमानदार हैं. खुलकर स्टैंड लेते हैं और बदलाव की सबसे ज्यादा इच्छा भी इन्हीं में है. साथ ही अपने डेमोग्राफिक ग्रुप को नजरअंदाज न कीजिए. अंत में सबसे जरूरी बात. लोग क्या सोचते हैं, इससे ज्यादा जरूरी है कि आप खुद अपने चुनाव के बारे में क्या सोचते हैं? आप अपने लिए नहीं लड़ रहे हैं या समाज के लिए? अगर समाज के लिए लड़ रहे हैं तो समाज से दम लगाकर वोट और पैसे मांगिए. चंदे में छोटी-छोटी राशि लीजिए और उनसे लिखित रूप से वादा कीजिए कि आप हमेशा उनके लिए काम करेंगे. अगली कड़ी में सिविल सोसाइटी से बातें होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें