देवघर: झारखंड पुलिस के मृत जवान चंदन कुमार दुबे (32) का शव कुंडा थानांतर्गत घुड़दौड़ा गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. सभी के आंखों के आंसू थम नहीं रहे थे. उसके पिता लक्ष्मी नारायण दुबे सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. चंदन के मित्र व आसपास के लोग भी शोक में थे. शव के अंतिम दर्शन के लिये आसपास के गांव के लोग भी पहुंचे थे. चंदन के शव का अंतिम संस्कार कर्णकोल जोरिया में किया गया.
सबसे छोटे भाई नंदन दुबे ने उन्हें मुखाग्नि दी. मौके पर नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय व कुंडा थाना प्रभारी इजी बागे भी सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे थे. रात के कारण मृतक जवान को सलामी नहीं दी जा सकी. वहीं भीखना पंचायत के मुखिया दिनेश मंडल भी इस दुख की बेला में मृतक परिवार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. उन्होंने कहा देश के सच्चे सपूत को खोया है, जे अपूरणीय क्षति है. बताया जाता है कि चंदन चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था.
सबसे बड़े भाई गौतम दुबे भी पुलिस की नौकरी में हैं. वहीं दो भाई उत्तम व नंदन बेरोजगार हैं. जानकारी हो कि चंदन रेल पुलिस धनबाद में कार्यरत था. रामनवमी की डय़ूटी में हजारीबाग प्रतिनियुक्ति पर गया था. वहीं गलती से अपना ही रायफल चल गया, जिसकी गोली से सोमवार को वह खुद घायल हो गया था और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी थी.