30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो देशी राइफल जब्त, गृहरक्षक गिरफ्तार

देवघर: बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन में दो नंबर प्रतीक्षालय के शौचालय के अंदर छिपाकर रखे दो अर्द्धनिर्मित देशी राइफल को रेल पुलिस ने गुरुवार देर रात में जब्त किया. जांच पड़ताल के बाद रेल पुलिस ने उक्त दोनों राइफल को बोरे में लपेटकर छिपा रखने वाले देवघर जिला बल के गृहरक्षक देवीपुर थाना क्षेत्र के कसाठी […]

देवघर: बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन में दो नंबर प्रतीक्षालय के शौचालय के अंदर छिपाकर रखे दो अर्द्धनिर्मित देशी राइफल को रेल पुलिस ने गुरुवार देर रात में जब्त किया. जांच पड़ताल के बाद रेल पुलिस ने उक्त दोनों राइफल को बोरे में लपेटकर छिपा रखने वाले देवघर जिला बल के गृहरक्षक देवीपुर थाना क्षेत्र के कसाठी निवासी नरेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी बैद्यनाथधाम रेल पीपी प्रभारी के कक्ष में जसीडीह रेल इंस्पेक्टर संजय सुमन ने पत्रकारों को दी.

इंस्पेक्टर सुमन ने बताया कि मामले को लेकर जसीडीह रेल थाना कांड संख्या 49/17 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया, जिसमें गृहरक्षक नरेश को आरोपित बनाया गया है. बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन में लगी सीसीटीवी फुटेज जांच करने से पता चला कि उक्त दोनों राइफल प्लस्टिक बोरा में छिपाकर नरेश ने ही लाया था.

उसी ने दोनों राइफल को शैचालय के अंदर छिपाकर रखा व पोस्टऑफिस के समीप श्रावणी मेला ड्यूटी करने चला गया. फुटेज से यह भी पता चला है कि पहले उसने प्रतीक्षालय के अंदर मुआयना किया था कि उसे किसी ने देखा तो नहीं. इसके बाद बोरा को अच्छी तरह से बांधा भी था और अंदर ले जाकर रख दिया. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है कि उसे किसने दोनों राइफल दिया था व कहां से रिसीव कर ला रहा था. इंस्पेक्टर के अनुसार, बरामद दोनों राइफल 315 बोर का है. इस दौरान बैद्यनाथधाम रेल पीपी प्रभारी अनिल सिंह सहित एएसआइ सुशील कुमार झा व साधन सरदार भी मौजूद थे.
जसीडीह स्टेशन में कैसे हुई सुरक्षा में चूक : श्रावणी मेला को लेकर जसीडीह स्टेशन में इतनी संख्या में बाहरी पुलिस की प्रतिनियुक्ति हुई है. बावजूद सबकी नजरों से कैसे बच गया. वहां क्यों नहीं किसी रेल पुलिस की नजर ट्रेन में रखे दोनों राइफल पर नहीं पड़ी. इस संबंध में पूछे जाने पर रेल इंस्पेक्टर सुमन ने कहा कि यह जांच का विषय है. अनुसंधान में इस बिंदु की बारीकी से जांच करायी जायेगी.
मधुपुर से तूफान एक्स से आया था नरेश
रेल पुलिस को पूछताछ में नरेश ने बताया कि ड्यूटी में आने के लिए वह मधुपुर स्टेशन से तूफान एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर जसीडीह आया था व वहां उसने झाझा-बैद्यनाथधाम लोकल ट्रेन पकड़ा था. नरेश का कहना था कि इएमयू ट्रेन में ही उसने बोरे में लपेटकर सीट के अंदर रखे दोनों राइफल पाया व बैद्यनाथधाम स्टेशन में ट्रेन रुकने पर उसने उतार लिया. बोरे में लपेटे उक्त दोनों राइफल शैचालय के अंदर छिपाकर रखने के पीछे उसकी क्या मंशा थी, पुलिस इसकी जांच-पड़ताल में जुटी है. रेल पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि यहां आने के पूर्व वह मधुपुर, जसीडीह स्टेशन में किससे-किससे मिला था. हालांकि पूछताछ में उसने इस संबंध में कुछ भी नहीं बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें