पूर्व में भी जर्जर तार के चलते तीन व्यक्ति एवं दर्जनों मवेशियों की जान जा चुकी है. जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक बादल पत्रलेख पावर सब स्टेशन पहुंचे एवं ग्रामीणों को समझा-बुझा कर घेराव समाप्त कराया.
जेइ चतुरी महतो को जल्द बिजली सेवा बहाल करने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा हरेक फिडर में दो मिस्त्री देखरेख के लिये बहाल करवायें. उन्होंने कहा कि भंगिया पहाड़ी व बलियाचौकी में नए पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा. विधायक ने सारवां व मधुबन से रघुनाथपुर तक जर्जर तार को बदलने के लिये प्राक्कलन तैयार करने, 33 केवीए लाइन के फॉल्ट को अविलंब दूर करने, कुशमथर, कापड़ी नदी व तिलोना डंगाल पर नया डीपी बनाने को लेकर प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर बाबूडीह, कुशुमथर, रघुनाथपुर, तिलोना, बगझोंपा, लालूडीह, छोटा बांधडीह,पोखरिया, बरजोरा आदि गांवों के मुन्ना सिंह, मकबूल अंसारी, निजामुल अंसारी, ब्रह्मदेव यादव, नरेश यादव, जगदंबा सिंह, मुबारक अंसारी आदि उपस्थित थे.