30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाराज उपभोक्ताओं ने पावर सब स्टेशन का किया घेराव, प्रदर्शन

सारवां: सोनारायठाढ़ी फिडर के जर्जर तार से बार-बार बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से आजिज ग्रामीणों ने सारवां पावर सब स्टेशन में प्रदर्शन किया. कहा कि 36 घंटों से विद्युत आपूर्ति बंद है. ग्रामीणों ने कहा कि इसके कारण बच्चों की पढ़ाई से लेकर कई जरूरी काम बाधित हैं. बिजली विभाग के कनीय अभियंता से […]

सारवां: सोनारायठाढ़ी फिडर के जर्जर तार से बार-बार बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से आजिज ग्रामीणों ने सारवां पावर सब स्टेशन में प्रदर्शन किया. कहा कि 36 घंटों से विद्युत आपूर्ति बंद है. ग्रामीणों ने कहा कि इसके कारण बच्चों की पढ़ाई से लेकर कई जरूरी काम बाधित हैं. बिजली विभाग के कनीय अभियंता से लेकर स्थानीय मिस्त्री तक को सूचना दी. लेकिन उन्होंने संज्ञान नहीं लिया. बाध्य होकर गामीणों ने पावर सब स्टेशन का घेराव किया. लोगों ने कहा कि सोनारायठाढ़ी फिडर के तार जर्जर हो जाने से प्रति दिन टूट कर गिरते हैं जिसके कारण जन माल की क्षति हो रही है.

पूर्व में भी जर्जर तार के चलते तीन व्यक्ति एवं दर्जनों मवेशियों की जान जा चुकी है. जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक बादल पत्रलेख पावर सब स्टेशन पहुंचे एवं ग्रामीणों को समझा-बुझा कर घेराव समाप्त कराया.

जेइ चतुरी महतो को जल्द बिजली सेवा बहाल करने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा हरेक फिडर में दो मिस्त्री देखरेख के लिये बहाल करवायें. उन्होंने कहा कि भंगिया पहाड़ी व बलियाचौकी में नए पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा. विधायक ने सारवां व मधुबन से रघुनाथपुर तक जर्जर तार को बदलने के लिये प्राक्कलन तैयार करने, 33 केवीए लाइन के फॉल्ट को अविलंब दूर करने, कुशमथर, कापड़ी नदी व तिलोना डंगाल पर नया डीपी बनाने को लेकर प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर बाबूडीह, कुशुमथर, रघुनाथपुर, तिलोना, बगझोंपा, लालूडीह, छोटा बांधडीह,पोखरिया, बरजोरा आदि गांवों के मुन्ना सिंह, मकबूल अंसारी, निजामुल अंसारी, ब्रह्मदेव यादव, नरेश यादव, जगदंबा सिंह, मुबारक अंसारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें