26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोहरे हत्याकांड के फरार तीन आरोपी गिरफ्तार

तीनों अभियुक्तों को सोमवार को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया.

प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के बामी गांव में चर्चित डबल मर्डर कांड में पुलिस ने तीन फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में बामी गांव निवासी कृष्णा गंझू, नरेश गंझू व दासु गंझू शामिल हैं. तीनों अभियुक्तों को सोमवार को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि हत्या के मामले में इनकी तलाश थी. बामी गांव में एक महिला व पुरुष की हत्या कर शवों को दफना दिया गया था. दोनों का शव घटना के नौ दिन बाद बरामद किया गया था. घटना में नौ लोग शामिल थे, जिसमें पुलिस ने फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को छापामारी अभियान चला कर गिरफ्तार किया है.

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

प्रतापपुर. थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के हुमाजांग गांव निवासी आशिफ मियां (पिता मो साविर मियां) के रूप में की गयी. पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र की युवती ने आवेदन दिया है, जिसमें बताया है कि वह घर में अकेली थी, इसी बीच रात को मो आशिफ मेरे घर में घुस आया और मेरे साथ दुष्कर्म किया. मो आशिफ के खिलाफ प्राथमिक दर्ज जेल भेज दिया गया है. वहीं पीड़िता युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel