गिद्धौर. थाना क्षेत्र के इंदरा गांव में एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव रेलवे के खंभा से फंदे से लटकता बरामद किया गया. शव की पहचान 20 वर्षीय मिथिलेश कुमार यादव (पिता शंभु यादव) के रूप में की गयी है. सूचना पर परिजन व ग्रामीण पहुंचे, फिर शव को उतारा गया. पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. मृतक के पिता मुंबई में काम करते हैं. सूचना पर वे भी पहुंच गये. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
मृतक की पत्नी को 10 हजार की सहयोग राशि दी
गिद्धौर. प्रखंड के मसूरिया गांव निवासी प्रकाश यादव की मौत पर उनके सहपाठियों ने दुख व्यक्त किया है. उसके घर पहुंच कर शनिवार को मृतक की पत्नी से मुलाकात कर 10 हजार रुपये की सहयोग राशि दी. साथ ही हर संभव सहयोग करने की बात कही. मालूम हो कि प्रकाश रायपुर में काम करते थे. दो माह पूर्व वह घर आये थे. उनकी आकस्मिक मौत हो गयी थी. मौके पर संदीप कुमार दास, प्रदीप कुमार दांगी, विकास कुमार, उपेंद्र दांगी, उपेंद्र गंझु, विकास उर्फ बाबू लोहार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है