15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कच्चा डायवर्सन की पक्कीकरण का कार्य शुरू

प्रखंड के नावाडीह-चतरा मार्ग स्थित कुमरन स्थान पर बना कच्चा डायवर्सन को पक्का बनाने का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया.

पत्थलगड्डा. प्रखंड के नावाडीह-चतरा मार्ग स्थित कुमरन स्थान पर बना कच्चा डायवर्सन को पक्का बनाने का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया. यहां पीसीसी की ढलाई का काम हो रहा है. रेलवे विभाग की ओर से उक्त स्थल पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है, जिसे लेकर कच्चा डायवर्सन बनाया गया था. इससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही थी. आये दिन राहगीर गिरकर घायल हो रहे थे. लोग पक्का डायवर्सन बनाने की मांग कर रहे थे. संवेदक की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसे लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने डायवर्सन पर धनरोपनी की थी. वहीं कार्य बंद कराने की चेतावनी दी थी. इसकी सूचना एसडीओ सन्नी राज, एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल को दी. एसडीओ ने इस मामले में गंभीरता बरती और संवेदक को पक्का डायवर्सन बनाने का निर्देश दिया. इसके बाद संवेदक की ओर से गुरुवार को पक्का डायवर्सन करने के लिए कार्य शुरू हुआ. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने कच्चा डायवर्सन से आवागमन करने में हो रही परेशानी का मामला उठाया था. अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. रेलवे का कार्य कर रहे संवेदक को निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel