पत्थलगड्डा. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व सेना के पराक्रम के सम्मान में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए रविवार को बाजारटांड़ में भाजपा की बैठक हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार ने की, संचालन महामंत्री विरेचन गिरी ने किया. यहां जिला महामंत्री सह प्रखंड प्रभारी मिथलेश गुप्ता उपस्थित थे. महामंत्री ने कहा कि 10 से 14 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जायेगा. इस दौरान सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगायेंगे. 15 अगस्त की शाम छह बजे तक झंडे को सम्मानपूर्वक उतारने की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ता की होगी. कार्यकर्ताओं के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया गया. मौके पर महामंत्री तिलेश्वर राणा, जिला मंत्री वासुदेव दांगी, सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मौलाना महफूज रहमान, आदित्य राणा, चंद्रदेव दांगी, सुधीर ठाकुर, ब्रजेश सिंह, मनीष सिंह, सुरेंद्र गुप्ता समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

