10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भद्रकाली कॉलेज में नये सत्र के विद्यार्थियों का हुआ अभिनंदन

भद्रकाली महाविद्यालय में सोमवार को स्नातक बीए, बीएससी, बीकॉम नये सत्र (2025-29) में नव-नामंकित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया.

इटखोरी. भद्रकाली महाविद्यालय में सोमवार को स्नातक बीए, बीएससी, बीकॉम नये सत्र (2025-29) में नव-नामंकित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया. पूर्व के छात्र-छात्राओं ने आरती उतारे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर ने की. मुख्य अतिथि समाजसेवी देवकुमार सिंह उपस्थित थे. प्राचार्य व शिक्षकों की ओर से अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. छात्राओं की ओर से स्वागत गीत प्रस्तुत किये गये. प्रो ललित मोहन सिन्हा ने कहा कि महाविद्यालय इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा का एकमात्र आधार स्तंभ है. अपने स्थापना काल से ही कॉलेज छात्रों को फॉर्मल के साथ-साथ वोकेशनल शिक्षा प्रदान करता आ रहा है. इटखोरी के विकास पुरुष व कॉलेज के संस्थापक सचिव कुमार यशवंत नारायण सिंह ने तीन दिसंबर 1985 को जो बीज बोया था, आज वह पूरी तरह से छतनार वृक्ष का रूप ले चुका है. मुख्य अतिथि ने कहा कि इस कॉलेज ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. प्राचार्य ने कॉलेज के स्थापना काल से लेकर अब तक के इतिहास व उपलब्धियों की जानकारी दी. कॉलेज के संस्थापक कुमार यशवंत नारायण सिंह के योगदानों की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें अभी भी महाविद्यालय की चिंता रहती है. कॉलेज के वर्तमान अध्यक्ष सह सांसद कालीचरण सिंह, सचिव प्रो डॉ मिथिलेश कुमार सिंह को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम को प्रो जानकी प्रसाद दांगी, प्रो सकेन्दर मिस्त्री ने भी अपनी बातें रखी. संचालन प्रो बालेश्वर पासवान व धन्यवाद ज्ञापन प्रो ललित मोहन सिंहा ने किया. मौके पर प्रो जानकी प्रसाद दांगी, प्रो सकेंद्र मिस्त्री, डॉ मंसूर आलम फखरी, प्रो बालेश्वर पासवान, डॉ ईवा सिन्हा, डॉ संदीप कुमार, प्रो राकेश कुमार, डॉ असलम, प्रो अखिलेश पांडे, प्रो मोइनुद्दीन अंसारी, प्रो ललित कुमार सिंह, मोहम्मद रफीक अंसारी, दशरथ राणा, पुस्तकालय प्रभारी शिव कुमार सिंह, पुनीत राहुल चौरसिया सहित शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel