चतरा. खनिजों के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम को लेकर समाहरणालय में गुरुवार को जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त रमेश घोलप ने की. मौके पर उपायुक्त ने आम्रपाली परियोजना के तहत सीटीओ की सभी शर्तों का अनुपालन सख्ती से कराने का महाप्रबंधक को निर्देश दिया. साथ ही परियोजना के अंतर्गत रोड स्वैपिंग मशीन का अविलंब क्रय करते हुए कार्य प्रारंभ कराने की बात कही, ताकि कोल वाहनों से उड़ने वाली धूल से लोगों को निजात मिल सके. टैंकरों पर जीपीएस लगाने से संबंधित निर्गत किये पत्र व ट्रांसपोर्टर द्वारा कोलवरी को दिये गये जवाब के प्रति जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. महाप्रबंधक ने कोयला के परिवहन में एक्सीडेंटेड वाहनों का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा अवैध खनन के विरुद्ध अंचल वार की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी. अवैध खनन के विरुद्ध धीमी गति से की जा रही कार्रवाई पर उपायुक्त ने नाराजगी जताया. सभी सीओ व थाना प्रभारियों को अभियान में तेजी लाते हुए अवैध बालू, पत्थर, कोयला खनिजों के मामले में कार्रवाई कर दंड वसूलने का निर्देश दिया. इसके अलावा कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में डीएफओ, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, चतरा एसडीओ जहुर आलम, डीएमओ मनोज कुमार टोप्पो, डीटीओ इंदर कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है