इटखोरी. राखी पर्व को लेकर इटखोरी समेत आसपास के इलाके में उत्साह का माहौल है. भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार को लेकर दुकानें राखियों से सज चुकी है. इटखोरी बाजार में एक दर्जन से अधिक राखियों के स्टॉल सज चुके हैं, जहां विभिन्न वेराइटियों की राखियां सजी हुई है. इससे क्षेत्र की रौनक बढ़ गयी है. वहीं मिठाइयों की दुकानें भी अभी से सजने लगी है. शाम में बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. राखी के त्योहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

