चतरा. पूर्व मंत्री सह राजद प्रदेश प्रधान महासचिव सत्यानंद भोगता ने रविवार को जतराहीबाग स्थित अपने आवास में जनता दरबार लगाया. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगो की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया. जनता दरबार में भूमि विवाद, सड़क, पुल-पुलिया निर्माण, पीएम आवास के दूसरे किस्त राशि का भुगतान समेत कई मामले आये. पूर्व मंत्री ने एक-एक कर लोगों की समस्याएं सुनी. कई मामलों का निष्पादन पदाधिकारियों से संपर्क कर ऑन स्पॉट किया. श्री भोगता ने कहा कि जनता दरबार में आये मामलों का निष्पादन कराने का प्रयास किया जायेगा. इसे लेकर संबंधित विभाग के मंत्री व पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित किये जायेंगे. मौके पर विनोद भोगता, अब्दुल्लाह अंसारी, बबलू अहीर समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

