प्रतापपुर. टंडवा पंचायत सचिवालय में सोमवार को वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्य ग्रामीण बैंक व स्वयंसेवी संस्था अग्रगति इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया किशोर यादव ने की, संचालन स्वयंसेवी संस्था की सीमा कुमारी ने किया. कार्यक्रम में टंडवा कलस्टर की महिलाएं व ग्रामीण शामिल हुए. ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गयी. साथ ही पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, जनधन खाता, अटल पेंशन योजना, मुद्रा लोन, केसीसी लोन, साइबर क्राइम ,केबाइसी की जानकारी दी गयी. मौके पर 20 केवाइसी, एसी 11, एसबीआइ 10, जेजेवाइ 10, एपीवाइ 05 फॉर्म बीसी की ओर से भरा गया. मौके पर उपशाखा प्रबंधक अनिल कुमार, एफएलसी राखीबाला सिन्हा, सीएसएफ संजय कुमार चौधरी, संदीप ठाकुर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

