29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

महादेव मठ में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

महाशिवरात्रि के अवसर पर महादेव मठ मंदिर में बुधवार को बाबा भोलानाथ व माता पार्वती का दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ रही. महंत श्री श्री दीनदयाल महाराज व नंदकिशोर वैद्य जी के मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कुंदा. महाशिवरात्रि के अवसर पर महादेव मठ मंदिर में बुधवार को बाबा भोलानाथ व माता पार्वती का दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ रही. महंत श्री श्री दीनदयाल महाराज व नंदकिशोर वैद्य जी के मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. यहां झारखंड-बिहार के कई जिले से करीब एक लाख श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे थे. पूजा को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में आना शुरू हो गया था. यह सिलसिला दोपहर तक जारी रहा. अधिक भीड़ की वजह से शिव गुफा में श्रद्धालु के प्रवेश के लिए लंबी कतार लगी रही. महिला-पुरूष सुरक्षा कर्मियों द्वारा बारी-बारी से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा था. कई श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के साथ तीन दिशा से निकलने वाली संगम नदी में स्नान कर दर्शन किया. वहीं सूर्यकुंड मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ.

मेले में लोगों ने जमकर की खरीद

महाशिवरात्रि के अवसर पर लगे मेले में लोगों ने जम कर खरीदारी की. यहां करीब 20 लाख का कारोबार हुआ. बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, सीओ दीपक कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, मुखिया सह मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार साहू ने मेला की विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel