गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जॉन कुमार मरांडी की अध्यक्षता में कार्यशाला हुई. इस दौरान डीलरों को राशन वितरण में हो रही समस्या की जानकारी ली गयी. डीलरों ने ई-पॉश मशीन में नेटवर्क की समस्या, दिव्यांग व 60 वर्ष के ऊपर के लाभुक का ई-केवाईसी नहीं होने की जानकारी दी. कार्यशाला में उपस्थित लाभुकों को प्रत्येक माह खाद्यान्न उठाव करने की बात कही. एमओ ने डीलरों को कार्डधारियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की बात कही. इस अवसर पर डीलर संतोष सिंह, कृष्णा पासवान, ऋतुराज दांगी, शारदा देवी, दासो उरांव, नेमू साव सहित अन्य उपस्थित थे.
ब्लॉक मोड़ के पास एफपीओ कार्यालय का उद्घाटन
गिद्धौर. ब्लॉक मोड़ के समीप शनिवार को जेएसलपीएस के तहत एफपीओ कार्यालय खुला. उद्घाटन सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, जिप सदस्य अनिता देवी, मुखिया निर्मला देवी व महादेव दांगी ने संयुक्त रूप से किया. सीओ ने कार्यालय का बेहतर संचालन कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का निर्देश दिया. वहीं बीपीएम सुरेंद्र प्रजापति ने बताया कि 1500 सदस्यों को जोड़ना है. साथ ही धान, आलू, मटर समेत अन्य बीज कम कीमत पर दिया जायेगा. इस अवसर पर पीआरपी सुनीता देवी, प्रतिमा देवी, शीला कुमारी, पूजा कुमारी, सरिता देवी, आशा देवी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है