कुंदा. प्रखंड में सोमवार को हर घर तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली गयी. इसमें भाजपा कार्यकर्ता, स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर वीर सपूतों को याद किया. तिरंगा यात्रा स्तरोन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय, आंबेडकर चौक, थाना रोड समेत पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण कराया गया. इस दौरान भरत माता की जय..वंदे मातरम..के नारे लगाये गये. मौके पर विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार शौंडिक, मंडल अध्यक्ष दिलेश्वर भोक्ता, गंदौरी साव, जितेंद्र कुमार यादव, घनश्याम यादव, पंसस दिव्या भोक्ता, अनिता देवी, बिमलेश यादव, मनोज यादव, महेंद्र ठाकुर, रवींद्र भारती व रवि कुमार समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

