इटखोरी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस बार वृंदावन के कलाकारों की ओर से भव्य प्रस्तुति दी जायेगी. इसे लेकर समिति की ओर से तैयारी की जा रही है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन कृषि फॉर्म बड़ा अखाड़ा परिसर में होगा. कार्यक्रम 16 अगस्त को संध्या सात बजे से शुरू होगा. इसके अलावा स्थानीय बाल कलाकारों की ओर से कई तरह के कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी. रात में प्रसाद वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

