चतरा : चतरा लोकसभा चुनाव में इस बार कोई किसी भी दल से स्टार प्रचारक नहीं दिखे. भाजपा, कांग्रेस के कोई भी बड़ा नेता अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने नहीं आया. हालांकि राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के नामांकन व चुनावी सभा में तीन बार पार्टी के नेता तेजस्वी यादव चतरा पहुंचे.
इसका समुचित लाभ राजद प्रत्याशी को नहीं मिला. कांग्रेस व भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने अपने-अपने दम पर ही चुनाव प्रचार किया. भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह को मोदी लहर का लाभ मिला. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने महागठबंधन कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र में जम कर पसीना बहाया. उन्हें महागठबंधन में शामिल दलों का भरपूर समर्थन मिला. जेवीएम, जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में काम किया.