कुंदा. प्रखंड क्षेत्र में रविवार शाम बारिश के बीच वज्रपात की हुई घटना में 12 बकरियाें की मौत हो गयी. सभी बकरियां मेदवाडीह गांव के महेंद्र यादव के थे. उन्होंने बताया कि हर रोज की तरह सभी बकरियां जंगल चरने गयी थी. जब शाम को घर नहीं लौटी, तब जंगल में खोजने गये. इसी दौरान गांव से कुछ दूर स्थित पेड़ के समीप सभी बकरियां मृत अवस्था में मिली. पता चला कि वज्रपात की चपेट में आने से बकरियों की माैत हो गयी है.
पंचायतों में मनरेगा कार्यों को लेकर जनसुनाई
प्रतापपुर. प्रखंड के पंचायत सचिवालयों में सोमवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पांच ज्यूरी मेंबरों में प्रमुख कविता देवी, गोविंद दास, पवनजीत कुमार, छोटू रविदास व रेणु देवी शामिल थे. मौके पर ऑडिट टीम द्वारा मनरेगा से संचालित कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया, जिसमें ज्यूरी मेंबर द्वारा अधिकतर योजनाओं में जुर्माना लगाते हुए योजना में सुधार का निर्देश दिया गया. वहीं कुछ मामले को प्रखंड कार्यालय को भेज दिया गया है. इस संबंध में ऑडिट कर रहे सदस्यों ने बताया कि 13 से 18 मई तक पंचायत में संचालित 90 योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया गया है. सामाजिक अंकेक्षण के बाद रविवार को जनसुनवाई की गयी. मौके पर प्रतापपुर पंचायत मुखिया बसंती देवी, रोजगार सेवक सुमन ओडेया, हजारी प्रसाद, रवींद्र कुमार राबो, उपमुखिया आकाश कुमार, खुर्शीद खान, शंकर साहू, वार्ड सदस्य प्राण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है