37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड के बीएसएल में क्यों बढ़ रहे ठेका मजदूर और घट रहे अधिकारी-कर्मचारी, पढ़िए ये रिपोर्ट

बोकारो (सुनील तिवारी) : बोकारो स्टील प्लांट से कुल 38 कर्मी अक्तूबर 2020 में रिटायर हो रहे हैं. इनमें तीन अधिकारी व 35 कर्मी शामिल हैं. सितंबर 2020 में बीएसएल से कुल 4 अधिशासी व 43 अनधिशासी सेवानिवृत हुये थे. एक अगस्त 2020 को बीएसएल में कुल 11,418 कर्मी थे. इनमें 1886 अधिकारी व 9532 कर्मी थे. एक सितंबर को 2020 को बीएसएल में कुल 11,368 कर्मी थे. इनमें 1880 अधिकारी व 9488 कर्मी शामिल थे. एक अक्तूबर 2020 को कुल 11,321 कर्मी थे. प्लांट में नयी बहाली नहीं होने के कारण ठेका मजदूरों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.

बोकारो (सुनील तिवारी) : बोकारो स्टील प्लांट से कुल 38 कर्मी अक्तूबर 2020 में रिटायर हो रहे हैं. इनमें तीन अधिकारी व 35 कर्मी शामिल हैं. सितंबर 2020 में बीएसएल से कुल 4 अधिशासी व 43 अनधिशासी सेवानिवृत हुये थे. एक अगस्त 2020 को बीएसएल में कुल 11,418 कर्मी थे. इनमें 1886 अधिकारी व 9532 कर्मी थे. एक सितंबर को 2020 को बीएसएल में कुल 11,368 कर्मी थे. इनमें 1880 अधिकारी व 9488 कर्मी शामिल थे. एक अक्तूबर 2020 को कुल 11,321 कर्मी थे. प्लांट में नयी बहाली नहीं होने के कारण ठेका मजदूरों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.

बोकारो स्टील प्लांट में कर्मियों की संख्या घटती जा रही है. अधिकारियों की संख्या दो हजार से भी कम है, जबकि कर्मी 10 हजार से कम रह गये हैं. चार-पांच दशक पहले बीएसएल में कर्मियों की संख्या 40 हजार के पार थी. एक ओर प्लांट के आधुनिकीकरण तो दूसरी ओर बहाली न होने के कारण कर्मियों की संख्या कम होती चली गयी. 2020 में बीएसएल में अभी तक कोई बहाली नहीं हुई है. प्लांट के विभिन्न विभागों में पांच हजार से अधिक ठेका कर्मी कार्यरत हैं.

बीएसएल सहित सेल की विभिन्न इकाईयों में कर्मियों की कुल संख्या एक सितंबर 2020 को 67348 थी. इनमें 11036 अधिकारी व 56312 कर्मी शामिल थे. एक अगस्त 2020 को सेल में कुल 67582 कर्मी थे. इनमें 11073 अधिकारी व 5650 कर्मी शामिल थे. बीएसएल सहित पूरे सेल में अधिकारी व कर्मी की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है.

Also Read: Jharkhand Assembly By-Election 2020 : उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा एलान, सरना धर्म कोड पर विशेष सत्र बुलायेगी सरकार

01 सितंबर 2020 को सेल की इकाईयों में कर्मी

इकाई अधिकारी कर्मी कुल

बोकारो 1880 9488 11368

भिलाई 2822 16755 19577

दुर्गापुर 1229 7321 8550

राउरकेला 1584 11695 13279

इस्को 1008 4763 5771

Also Read: Electricity Bill : समय से पहले करेंगे बिजली बिल का भुगतान, तो मिलेगी इतने प्रतिशत की छूट, बड़े बकायादारों के लिए भी है अच्छा मौका

01 अगस्त 2020 को सेल की इकाईयों में कर्मी

इकाई अधिकारी कर्मी कुल

बोकारो 1886 9532 11418

भिलाई 2828 16809 19367

दुर्गापुर 1235 7337 8572

राउरकेला 1591 11731 13322

इस्को 1011 4783 5794

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें