23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सीएम हेमंत की सहमति पर पदमुक्त हुए TVNL के एमडी अरविंद कुमार सिन्हा, TTPS के GM अनिल कुमार शर्मा को मिला प्रभार

Jharkhand News (महुआटांड़, बोकारो) : तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (Tenughat Vidyut Nigam Limited - TVNL) के प्रबंध निदेशक (Managing director) अरविंद कुमार सिन्हा को पद से छुट्टी कर दिया गया है. राज्यपाल से संबंधित संचिका में अनुमोदन मिलने के बाद गुरुवार को MD को पद से मुक्त कर दिया गया है. वहीं, तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (Tenughat Thermal Power Station - TTPS) के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता (General Manager cum Chief Engineer) अनिल कुमार शर्मा को नये एमडी की नियुक्ति होने तक एमडी का प्रभार दिया गया है. इस आशय का आदेश गुरुवार को उर्जा विभाग की ओर से जारी की गयी है.

Jharkhand News (रामदुलार पंडा, महुआटांड़, बोकारो) : तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (Tenughat Vidyut Nigam Limited – TVNL) के प्रबंध निदेशक (Managing director) अरविंद कुमार सिन्हा को पद से छुट्टी कर दिया गया है. राज्यपाल से संबंधित संचिका में अनुमोदन मिलने के बाद गुरुवार को MD को पद से मुक्त कर दिया गया है. वहीं, तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (Tenughat Thermal Power Station – TTPS) के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता (General Manager cum Chief Engineer) अनिल कुमार शर्मा को नये एमडी की नियुक्ति होने तक एमडी का प्रभार दिया गया है. इस आशय का आदेश गुरुवार को उर्जा विभाग की ओर से जारी की गयी है.

बता दें कि बीते 29 मई को संबंधित संचिका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एमडी श्री सिन्हा को हटाने पर सहमति दे दी थी. साथ ही एमडी द्वारा निर्धारित वेतन से अधिक लेने के मामले में रिकवरी का आदेश भी दिया है. वहीं, जीएम टीटीपीएस अनिल कुमार शर्मा को नये एमडी की नियुक्ति होने तक एमडी का प्रभार देने का आदेश दिया था. जिसके बाद प्रक्रिया के तहत राज्यपाल के यहां संचिका गयी थी. प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ऊर्जा विभाग ने आदेश जारी किया है.

Undefined
सीएम हेमंत की सहमति पर पदमुक्त हुए tvnl के एमडी अरविंद कुमार सिन्हा, ttps के gm अनिल कुमार शर्मा को मिला प्रभार 2
आदेश हुआ जारी

ऊर्जा विभाग के आदेश में कहा गया है कि अरविंद कुमार सिन्हा, प्रबंध निदेशक टीवीएनएल के विरुद्ध लगाये गये आरोपों के संदर्भ में विभागीय जांच समिति द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन एवं उक्त के आलोक में श्री सिन्हा द्वारा प्रेषित त्यागपत्र को सक्षम प्राधिकार द्वारा अनुमोदनपरांत स्वीकृत किया जाता है. वहीं, वित्त विभाग के निदेश के आलोक में श्री सिन्हा द्वारा वेतनमद में की गई अधिकाई निकासी को गणनापरांत तीन दिनों के अंदर प्राधिकार के कोष में जमा करने का आदेश दिया जाता है. साथ ही, कहा गया है कि श्री सिन्हा के पदभार से मुक्त होने तथा नये प्रबंध निदेशक की नियुक्ति तक अनिल कुमार शर्मा महाप्रबंधक टीवीएनएल अपने कार्यों के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक टीवीएनएल के प्रभार में रहेंगे.

Also Read: 1 लाख रुपये कर्ज लेकर शिक्षित बेरोजगार संतोष ने की थी तरबूज की खेती, लॉकडाउन व बेमौसम बरसात ने तोड़ी कमर, पूंजी डूबने से आहत किसान का छलका दर्द पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने लगाये थे कई गंभीर आरोप, जांच कमेटी की रिपोर्ट में हुई पुष्टि

टीवीएनएल एमडी पर गोमिया के पूर्व विधायक सह झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रसाद ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए बीते 3 फरवरी को मुख्यमंत्री को एक पत्र प्रेषित किया था. 8 फरवरी को आरोपों की जांच व एमडी को हटाने की मांग को लेकर झामुमो गोमिया ने ललपनिया में विशाल रैली प्रदर्शन भी किया था. जिसकी गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने 18 फरवरी को चार सदस्यीय एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट तलब करने का आदेश दिया था. जांच कमेटी ने 25 फरवरी को निगम मुख्यालय रांची व 26 फरवरी को टीटीपीएस में संबंधित आरोपों से जुड़े तथ्यों व शिकायतों की जांच की और 27 फरवरी को ऊर्जा विभाग को रिपोर्ट सौंप दी थी. जिसमें ज्यादातर मामलों में आरोपों को सही पाया गया.

जांच के दौरान यह भी पाया गया कि एमडी ने अपने वेतन में खुद वृद्धि कर ली. जिसकी रिकवरी का सुझाव भी कमेटी ने रिपोर्ट में दे दिया. जांच समिति द्वारा मांगे गये जवाब पर एमडी ने पदमुक्त करने का आग्रह किया था. कमेटी में ऊर्जा विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार जायसवाल अध्यक्ष और अपर सचिव राजीव कुमार, एसएलडीसी संचरण के मुख्य अभियंता विद्या सागर सिंह व सीआरआईटीएल संचरण के महाप्रबंधक अवधेश कुमार सिंह बतौर सदस्य शामिल थे.

पूर्व विधायक ने लगाये थे आरोप

टीवीएनएल एमडी पर पूर्व विधायक श्री प्रसाद ने मनमाने तरीके से परियोजना का संचालन करने, वित्तीय अनियमितता बरतने व निजी लाभ के लिये डीओपी के नियमों के विरुद्ध कार्य करने आदि आरोप लगाये थे और कारस्तानियों से संबंधित 11 बिंदुओं का उल्लेख किया था.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime News : साइबर क्रिमिनल ने ठगी का अपनाया नया तरीका, जानें वीडियो कॉल के माध्यम से कैसे अश्लीलता परोस कर किया जा रहा ब्लैकमेल अनियमितता व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं : योगेंद्र

एमडी सिन्हा के हटने के बाद पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि टीवीएनएल राज्य को सबसे सस्ती दर में बिजली देती है और राज्य की महत्वपूर्ण लोक उपक्रम है. ऐसे में यहां भ्रष्टाचार व अनियमितता होना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. स्थानीय विस्थापितों, प्रभावितों की अनदेखी ठीक नहीं है. बर्खास्त एमडी टीवीएनएल में भारी मनमानी कर रहे थे. बेवजह विस्थापितों के कार्यो को लटका रहे थे. परियोजना के अफसरों से अभद्रता करते थे. आपने देखा है कि उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा हटाये जाने के बाद भी किस तरह अनर्गल नीतिगत फैसले ले रहे थे, अफसरों को हड़का रहे थे. पूर्व विधायक श्री प्रसाद ने राज्य सरकार को प्रबंध निदेशक को हटाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है. साथ ही नये एमडी(प्रभार) अनिल कुमार शर्मा को बधाई भी दी है. कहा कि टीवीएनएल के समुचित विकास को आगे वे काम करेंगे.

1996 बैच के अधिकारी हैं अनिल कुमार शर्मा

सरकार द्वारा नियुक्त टीवीएनएल के प्रभारी एमडी अनिल कुमार शर्मा ने गुरुवार को रांची स्थित निगम मुख्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया. उन्हें बधाइयों का तांता लगा हुआ है. पदभार ग्रहण करने के बाद श्री शर्मा ने प्रभात खबर से कहा है कि वे टीवीएनएल के उत्थान को पूरी लगन के साथ काम करेंगें. लंबित चीजों की समीक्षा उपरांत धरातल पर लाने के लिये जी-तोड़ मेहनत करेंगे.

बता दें कि प्रभारी एमडी श्री शर्मा टीटीपीएस के जीएम के भी हैं और 1996 बैच के हैं. उन्हें टीटीपीएस प्लांट के कार्यों का करीब 24 वर्षों का एक लंबा अनुभव है. श्री शर्मा को एक तेज तर्रार अधिकारी माना जाता है. कहा जाता है कि वे चीजों को बेवजह जटिल नहीं बनाते हुए समाधान पर त्वरित बल देते हैं. बहरहाल, नये एमडी की नियुक्ति तक वे एमडी पद पर प्रभार में रहेंगे. इनके सामने कई चुनौतियां मुंह बाये खड़ी हैं. मसलन, कोयला आपूर्ति को सुचारू रखना, प्लांट की स्थिति को सुधारना, वर्षों से लंबित विस्थापित, कर्मियों की मांगों पर अमल करना आदि. जिनके निराकरण को उन्हें पहल करनी होगी.

Also Read: संताल परगना के इन 4 जिलों में खुलेगा वाटर टेस्टिंग लैब, आपके पानी में कितना है पीएच आप जान पायेंगे यूनियन ने जतायी खुशी, बंटी मिठाईयां

सरकार द्वारा टीवीएनएल के एमडी पद से अरविंद कुमार सिन्हा को पदमुक्त करने पर तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन (बबूली गुट) ने भारी खुशी का इजहार किया है. महामंत्री बबूली सोरेन, सचिव बुधन सोरेन, उपाध्यक्ष जयराम हांसदा, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता प्रभात कुमार, कोषाध्यक्ष बालचंद किस्कू तथा गोमिया झामुमो के अध्यक्ष लुदु मांझी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्व एमडी श्री सिन्हा पद में बने रहने के लायक नहीं थे. उन्होंने मनमाने रूप से निगम को चलाया.

पूर्व विधायक व हमारे यूनियन के संरक्षक योगेंद्र प्रसाद ने जो आरोप श्री सिन्हा पर लगाये वो सिद्ध हो गये. जिसके बाद सरकार ने श्री सिन्हा को पदमुक्त कर दिया. पदाधिकारियों ने जीएम अनिल कुमार शर्मा के प्रभारी एमडी नियुक्त होने पर उन्हें बधाई दी है. साथ ही, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया है. रामगढ़ रोड शॉपिंग सेंटर स्थित अपने कार्यालय में यूनियन पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. मौके पर सुखराम बेसरा, विपुल मरांडी, अंजन हेंब्रम, तुलसी महतो, बबलू हेंब्रम, दिनेश कुमार मुर्मू, सुशील मांझी, पायु हेंब्रम, सुभानी, जियाउल, अभिषेक, मदन आदि थे.

Posted By : Samir Ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें