35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

SAIL Day 2021 : बीएसएल में सेल दिवस पर गौरव दिवस का आयोजन, एक्टिव बोकारो-हेल्दी बोकारो का आगाज

SAIL Day 2021, Jharkhand News, बोकारो न्यूज (सुनील तिवारी) : सेल दिवस दौड़ के साथ 'एक्टिव बोकारो...हेल्दी बोकारो' का आगाज हुआ. मौका था 24 जनवरी सेल दिवस का. बोकारो स्टील प्लांट ने 'गौरव दिवस' के रूप में सेल दिवस मनाया. प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी सेल स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष सेल स्थापना दिवस को सेल व बोकारो स्टील प्लांट की ओर से 'गौरव दिवस' के रूप मनाया गया. मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम-सेक्टर 04 में 'सेल दिवस दौड़' का आयोजन किया गया. इससे पहले निदेशक प्रभारी ने बीएसएल अमरेन्दु प्रकाश ने सेल दिवस के अवसर पर प्रतिभागियों को स्वास्थ्य शपथ दिलायी.

SAIL Day 2021, Jharkhand News, बोकारो न्यूज (सुनील तिवारी) : सेल दिवस दौड़ के साथ ‘एक्टिव बोकारो…हेल्दी बोकारो’ का आगाज हुआ. मौका था 24 जनवरी सेल दिवस का. बोकारो स्टील प्लांट ने ‘गौरव दिवस’ के रूप में सेल दिवस मनाया. प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी सेल स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष सेल स्थापना दिवस को सेल व बोकारो स्टील प्लांट की ओर से ‘गौरव दिवस’ के रूप मनाया गया. मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम-सेक्टर 04 में ‘सेल दिवस दौड़’ का आयोजन किया गया. इससे पहले निदेशक प्रभारी ने बीएसएल अमरेन्दु प्रकाश ने सेल दिवस के अवसर पर प्रतिभागियों को स्वास्थ्य शपथ दिलायी.

सेल दिवस दौड़ के बाद निदेशक प्रभारी बीएसएल अमरेन्दु प्रकाश ने वार्षिक खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों के कैलेंडर का विमोचन किया. ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी की पृष्ठभूमि में इस पूरे वर्ष ‘एक्टिव बोकारो-हेल्दी बोकारो’ के आह्वान के साथ खेल-कूद व स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है. निदेशक प्रभारी बीएसएल व डीसी बोकारो राजेश सिंह ने ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी की थीम पर आधारित ‘एक्टिव बोकारो-हेल्दी बोकारो’ की झांकी को फ्लैग ऑफ किया. झांकी बोकारो शहर में घुमते हुए नगरवासियों को स्वास्थ्य व खेल-कूद के प्रति जागरूक करेगी.

Also Read: Felicitation Ceremony : मेधा सम्मान समारोह में पुरस्कृत हुए डीपीएस बोकारो के विद्यार्थी

बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, डीसी बोकारो राजेश सिंह, डीआईजी (कोल्ड फील्ड रेंज) प्रभात कुमार, डीआईजी (सीआईएएसएफ, बोकारो यूनिट) एस मिश्रा, एसपी बोकारो चन्दन झा, उपविकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, एसडीओ-चास शशि प्रकाश सिंह, बीएसएल के अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एके सिंह, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) तथा अतिरिक्त प्रभार (कार्मिक एवं प्रशासन) आर कुशवाहा, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) वीके पाण्डेय, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) डीके साहा, सीईओ (बीपीएससीएल) केके ठाकुर आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया. निदेशक प्रभारी बीएसएल, डीसी बोकारो व अन्य वरीय अधिकारियों ने गुब्बारे छोड़कर निरंतर प्रगति पथ पर बने रहने का संदेश दिया. स्वास्थ्य दौड़ को फ्लैग ऑफ किया. पांच किलोमीटर दूरी के इस दौड़ में डीआईजी, एसपी, एसडीओ सहित कई वरीय अधिकारियों व बीएसएल कर्मियों ने हिस्सा लिया. कुछ अन्य वरीय अधिकारियों के लिए स्टेडियम में हीं दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बड़े उत्साह से हिसा लिया. विजेताओं को श्री अमरेन्दु व श्री राजेश ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

पांच किलोमीटर स्वास्थ्य दौड़ में प्रथम स्थान पर बीएसएल के आरएंडसी विभाग के एल सोरेन रहे, जबकि दूसरे स्थान पर बीएसएल के एसएमएस 2 -सीसीएस विभाग के सीबी चंद्रा व तृतीय स्थान पर बीएसएल के परियोजना विभाग के श्री पंकज रहे. सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान जनसंपर्क विभाग के एस भटनागर ने उद्घोषक की भूमिका निभायी. समारोह के दौरान बीएसएल फुटबॉल अकाडमी के खिलाड़ी से निदेशक प्रभारी बीएसएल अमरेन्दु प्रकाश रू-ब-रू हुये. श्री प्रकाश ने कहा : सबके सहयोग से बीएसएल व बोकारो का विकास होगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें