14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Virus : घर में रहें, जिंदगी से प्यारा कुछ भी नहीं

चंद्रपुरा : कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिये अपने घरों में रहें तो हीं अच्छा है़ सोशल डिस्टेंस बनाना भी जरूरी है़ हर वर्ग को सरकार को मदद करना चाहिये ताकि वह अपना काम सही तरीके से कर सके़ कोई भूखा ना रहें इसके लिए सरकार व प्रशासन को ध्यान देना चाहिये़ फकरूदीन अली, […]

चंद्रपुरा : कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिये अपने घरों में रहें तो हीं अच्छा है़ सोशल डिस्टेंस बनाना भी जरूरी है़ हर वर्ग को सरकार को मदद करना चाहिये ताकि वह अपना काम सही तरीके से कर सके़ कोई भूखा ना रहें इसके लिए सरकार व प्रशासन को ध्यान देना चाहिये़ फकरूदीन अली, घटियारी पूरे देश में महामारी का रूप ले चुके कोरोना से बचाव जरूरी है़ सरकार इसके संक्रमण को फैलने से रोकने को प्रयासरत है़ हम सभी का भी यह कर्तव्य बनता है कि सरकार ने जो बचाव के नियम बनाये है व प्रधानमंत्री ने जो संदेश दिया है उस पर अमल किया जाये.

मो़ मोईउद्वीन, चंद्रपुरा कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी है. इसने देश में संक्रमण फैलाया है़ काफी संख्या में इसने जान की हानि की है़ इसलिए हर किसी को इससे सावधान रहने और स्थिति को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाये रखने की जरूरत है़ इसके चेन को तोड़ने का यही कारगर उपाय हो सकता है़

खुर्शीद आलम, पिपराडीह देश में लगे लॉकडाउन का पालन करते हुए आमजनों को घरों में रहना चाहिये यह अपनी जिंद्गी के लिए जरूरी है़ बाहर निकलना इस बीमारी को न्यौता देना है इसलिए हर कोई घर में रहकर इस बीमारी से बचाव करें, हर किसी के लिए उसकी जिंद्गी प्यारी है इसलिए रिस्क ना लें. इसलाम अंसारी, तेलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें